Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमराज्यउत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंडइश्क में पति ने 2 बच्चों और पत्नी की कर दी हत्या,...

इश्क में पति ने 2 बच्चों और पत्नी की कर दी हत्या, खुद को मरा बताने के लिए दोस्त को भी मार डाला

स्टोरी हाईलाइट्स
4 साल पुराने हत्याकांड में बड़ा खुलासा
आरोपी ने खुद को मरा बताने के लिए दोस्त की कर दी हत्या
प्रेमिका के इश्क में पति बना ‘हैवान’

यूपी के (UP Crime News) कासगंज से हैरान करने वाली घटना सामने आई है।  पुलिस ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है।  4 साल पूर्व नोएडा और कासगंज हत्याकांड में कासगंज (Kasganj) पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।  पुलिस ने हत्या के आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार हत्यारे राकेश ने अपनी बीवी, दो बच्चों और नोएडा में रहने वाले एक दोस्त को मौत के घाट उतार दिया था।  इस हत्या के लिए उसने 5 अन्य साथियों की मदद ली थी।  इन सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

DNA जांच में हुआ खुलासा- UP Crime News

ये कहानी है वर्ष 2018 की, कासगंज के थाना ढ़ोलना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। जिसका सिर धड़ (UP Crime News) से अलग था।  इस शव की पहचान राकेश निवासी नौगवां थाना गंगीरी (अलीगढ़) के रूप में की गई थी।  जिसके बाद परिजनों ने राकेश के ससुरालीजनों के विरुद्ध हत्या कर शव को फेंकने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।  लेकिन मृतक की पहचान स्पष्ट न होने पर शव का DNA कराया गया।  जिसमें शव की पहचान कलुआ निवासी कासगंज के रूप में हुई, कलुआ राकेश का दोस्त था। जिसका राकेश के घर आना जाना लगा रहता था।

पुलिस जांच में सामने आई सच्चाई- UP Crime News

DNA में शव की पहचान जब कलुआ के रूप में हुई तो पुलिस हैरान रह गई।  क्योंकि कलुआ राकेश का देस्त था।  दरअसल, आरोपी राकेश ने एक प्रेम प्रसंग के चलते ग्रेटर नोएडा में अपनी पत्नी और दो बच्चों को लोहे की रॉड से मार डाला था।  इसके बाद तीनों की लाशें घर के बेसमेंट में दफन कर दी थीं।  खुद को मरा हुआ दिखाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए राकेश ने कासगंज में अपने दोस्त को मारा डाला।  उसके शव के पास अपना आधार कार्ड और एलआईसी के कागज रख दिए ताकि पुलिस को ये पता चले कि उसका मर्डर हुआ है।  जब कासगंज की ढोलना पुलिस ने हत्या की जांच शुरू की तो शक की सुई राकेश तक पहुंच गई ।  फिर जब पुलिस ने उसे पकड़ कर सख्‍त तरीके से पूछताछ की, तो उसने अपनी पत्नी और दोनों बच्चों की हत्या राज उगल दिया।

प्रेमिका के इश्क में पति बना ‘हैवान’

अलीगढ़ (Aligarh) के नौंगवा गांव के रहने वाले आरोपी राकेश (Rakesh) और रूबी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।  दोनों शादी करने वाले थे, लेकिन राकेश की शादी 2011 में एटा जिले के कलुआ नगला गांव की रहने वाली रत्नेश कुमारी से हो गई।  2016 में रूबी यूपी पुलिस में सिपाही बन गई।  लेकिन राकेश का शादी के बाद भी प्रेमिका रूबी के साथ मिलना जारी रहा।  कुछ दिनों बाद राकेश अपनी पत्नी के साथ नोएडा के बिसरख क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में रहने लगा।  उसके साथ उसके दो बच्चे और पत्नी रत्नेश कुमारी भी रहने लगी।

शादी के प्रस्ताव पर बिगड़ गई कहानी

दरअसल, नोएडा आने के बाद भी राकेश और रूबी एक दूसरे से मिलते रहते थे।  2018 में राकेश ने रूबी से शादी करने के लिए एक प्रस्ताव रखा।  इस पर रूबी ने राकेश के सामने शर्त रख दी कि वह तभी शादी करेगी जब वह अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़ देगा।  14 फरवरी 2018 को यानि वैलेंटाइन-डे के दिन राकेश पत्नी और बच्चों को बेसमेंट में लेकर गया और वहां उसने लोहे की रॉड से हमला कर दिया।  इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।  इसके बाद राकेश ने तीनों की लाश को बेसमेंट में ही गड्‌डा खोदकर दफन कर दिया और ऊपर से फर्श बना दिया।

हरियाणा में करने लगा मजदूरी

आरोपी राकेश पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद हरियाणा (Haryana) भाग गया।  यहां वह मजदूर बनकर रहने लगा।  कासगंज के एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद के मुताबिक, हत्याकांड के बाद आरोपी राकेश ने अपनी पहचान छिपाते हुए दिलीप शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा निवासी कुक्कन पट्टी जनपद कुशीनगर नाम का आधार कार्ड बनवाया।  इसके बाद हरियाणा के पानीपत में मजदूर एवं बाद में राजमिस्त्री बनकर काम करने लगा।  इस दौरान वह अपनी प्रेमिका रूबी के लगातार सम्पर्क में बना रहा।  एक सितंबर को वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए कासगंज से निकला था। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें- Sidharth Shukla death: बिग बॉस विनर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन

बता दें कि पुलिस ने राकेश के घर के बेसमेंट में खुदाई कर उसकी पत्नी और दोनों बच्चों के कंकाल बरामद कर लिए हैं। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments