अमेरिका में इन दिनों ‘इडा’ (Hurricane Ida) तूफान ने कहर मचा रखा है। लुइसियाना प्रांत के न्यू ओर्लियंस में तबाही मचाने के बाद तूफान अन्य राज्यों की ओर बढ़ गया है। हवाएं 240 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं। जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। कई जगहों पर बाढ़ जैसै हालात बने हुए हैं। घरों की छतें तक उड़ गईं हैं। सैकड़ों की संख्या में नावों और हेलिकॉप्टर की मदद से लोगों को बचाया जा रहा है।
Hurricane Ida के आने से बाढ़ जैसे हालात
तूफान के आने से अमेरिका (America) के कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात हैं। लोगों के घरों में पानी घुस गया है। आमतौर पर हरिकेन गर्म समुद्री पानी से अपनी ताकत को बढ़ाते हैं। लेकिन इस बार यह जमीन के ऊपर मौजूद था। जिस जगह इसने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है, वहां की जमीन कीचड़ वाली है।
पेड़ उखड़ने से हुई मौत
अमेरिका में तूफान के कहर के बाद कई जगह पेड़ उखड़ गए हैं। तूफान के कारण बैटन रॉग इलाके में पेड़ गिरने से चपेट में आए एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं सरकारी प्रवक्ता क्रिस्टीना स्टीफंस ने तूफान के कारण हुई घटनाओं में और लोगों की मौत होने की आशंका जताई है।
कई इलाकों में बिजली गुल
इडा’ रविवार को कैटेगरी चार के भीषण तूफान में तब्दील होकर तट से टकराया था। 16 घंटे बाद ये फिर से उष्णकटिबंधीय चक्रवात में तब्दील हो गया। इसके चलते न्यू ओर्लिंयंस में बिजली गुल होने के साथ ही विभिन्न सेवाएं प्रभावित हुई हैं। वहीं गवर्नर कार्यालय की ओर से कहा गया कि तूफान के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त बिजली लाइन को बहाल करने में समय लग सकता है। एक अधिकारी ने आशंका जताई कि बिजली आपूर्ति पूरी तरह बहाल होने में एक हफ्ते तक का समय लग सकता है।
2005 में ‘कैटरीना’ ने मचाई थी तबाही
अमेरिका में तूफान अक्सर आते रहते हैं। इससे पहले 2005 में अमेरिका में ‘कैटरीना’ तूफान ने भंयकर तबाही मचाई थी। अमेरिका के नेशनल हरिकेन सेंटर के मुताबिक, 16 साल पहले ‘कैटरीना’ तूफान ने लुइसियाना और मिसीसिपी में तबाही मचाई थी। 29 अगस्त 2005 को आए तूफान ‘कैटरीना’ ने मिसीसिपी और लुइसियाना के तटीय क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई थी। कैटेगरी तीन के तूफान ‘कैटरीना’ की वजह से 1,800 लोगों की मौत हुई थी और ये न्यू ओर्लियंस में भयावह बाढ़ का कारण बना था।
बता दें कि मौसम विज्ञानियों को आशंका है कि हरिकेन इडा (Hurricane Ida) जाते-जाते भी लुइसियाना में 2 से 4 इंच, तटीय अलबामा में 3 से 6 इंच और मध्य मिसिसिपी में 8 इंच बारिश करवा सकता है। फिलहाल तबाही मचाने के बाद ‘इडा’ तूफान कमजोर पड़ गया है और राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है।