स्टोरा हाइलाइट्स
कोविड का नया म्यूटेंट XE
कोरोना म्यूटेंट को लेकर नई आशंकाओं को जन्म
नई दिल्लीः कोविड के एक नए म्यूटेंट एक्सई (XE) ने नई आशंकाओं को जन्म दे दिया है. इसे ओमिक्रॉन के बीए.2 वैरिएंट की तुलना में अधिक संक्रामक बताया जा रहा है. हालांकि, टाटा इंस्टीट्यूट फॉर जेनेटिक्स एंड सोसाइटी ने देश के नागरिकों से नहीं घबराने और इस पर करीबी निगाह रखने की अपील की है. बताते दे कि दुनिया भर में अब तक इसके केवल 600 मामले सामने आए हैं. लेकिन हमें इस पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है.
तीन गाड़ियों के बीच हुई Malaika Arora की गाड़ी की टक्कर, इस वजह से सुरक्षित बची मलाइका
कोविड किसी भी वैरिएंट की तुलना में XE अधिक संक्रामक
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, अब तक रिपोर्ट किए गए कोविड-19 के किसी भी वैरिएंट की तुलना में एक्सई अधिक तेजी से फैल सकता है.हालांकि ऐसा कोई संकेत नहीं है कि यह कोविड-19 की नई लहर पैदा कर सकता है. अभी तक ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि यह नया वैरिएंट इतना मजबूत है कि कोविड लहर पैदा कर सकता है. हमें इस पर साफ तौर पर कुछ कहने से पहले थोड़ा और समय इंतजार करने की जरूरत है कि यह कितना संक्रामक हो सकता है.
राजकुमार राव के साथ हुआ फ्रॉड, अभिनेता के पैन कार्ड पर लोन, रकम सुनकर चौंक जायेंगे आप
कोविड से बचाव को मास्क लगाना जरूरी
टाटा इंस्टीट्यूट फॉर जेनेटिक्स एंड सोसाइटी के निदेशक के अनुसार, समाज का एक वर्ग यह घोषित करने के लिए उत्सुक है कि महामारी खत्म हो गई है। लोगों को मास्क का उपयोग करके, नियमों के अनुसार टीके लगाना और जहां भी अनुमति हो, बूस्टर डोज लगाने और भीड़-भाड़ वाले स्थानों में इकट्टा होने से बचना चाहिए. मास्क पहनकर जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें. इस बीच देश में आज 1,260 कोविड-19 मामले दर्ज किए गए, जिससे कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 4,30,27,035 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 83 मौतें हुई हैं.
ये भी पढ़े…
बाथरूम में मोबाइल छुपा कर बनाता था ट्यूशन टीचर के अश्लील वीडियो, ऐसे हुआ खुलासा
आज से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि, दुर्गा सप्तशती का पाठ सहित पूजा की ये विधि देगा विशेष फल