स्टोरी हाइलाइट्स
सिंह-तुला को मिलेगा भाग्य का साथ
जानिए आज का अपना राशिफल
नई दिल्लीः ग्रह के चाल के प्रभाव हमारी राशियों पर पड़ता है. जब कोई ग्रह किसी दूसरे राशि में गोचर करता है. हर राशि के जातकों पर इसका अनुकुल औऱ प्रतिकुल प्रभाव पड़ता है. जिसके आधार ज्योतिषाचार्यों हर दिन के अनुसार जातकों का राशिफल बताती है. तो चलिए हम आपको बताते है आज कैसा रहेगा आपका दिन.
राशिफल
मेष का राशिफल-
इस जातक का आज का दिन साहस पराक्रम बढ़ा हुआ रहेगा. प्रबंधन के कार्य बनेंगे. इनका कार्य प्रदर्शन संवरेगा. शुभ सूचनाओं का आदान प्रदान बढ़ने के संकेत है .
शनाया कपूर की ग्लैमर ने लगाई आग, टोन्ड फिगर को फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की पिक्चर्स
वृष का राशिफल-
इस राशि के लोगों का वाणी व्यवहार और प्रबंधन आज संवरेगा. इनके घर श्रेष्ठ जनों का आगमन संभव है. जीवनशैली आकर्षक और प्रभावशाली रहेगी.
मिथुन का राशिफल-
इस राशि के जातकों का आज महत्जिवपूर्ण जिम्मेदारी से भेंट होंगी. श्रेष्ठ अवसर बनेंगे. इनके भाग्य को बल देने वाला समय है. साख और प्रभाव में वृद्धि की संभावन है.
कर्क-
आज इनका दान धर्म में रुचि रहेगा. दूर देश के मामले गति लेंने के संकेत है. रिश्ते संवार पर रहेंगे. न्यायिक मामलों में धैर्य रखने की आवश्यक्ता है.
सिंह-
सिंह राशि के जातकों के लिए आर्थिक लाभ अच्छा रहने का संकेत है. विस्तार कार्यों पर जोर रहेगा. व्यापार में सफलता बनी रहने की संभावना है. योजनाओं पर ध्यान केंद्रित रखेंगे.
कन्या-
इस राशि के जातक के बौद्धिक प्रयास बनेंगे. पैतृक एवं प्रबंधन के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे. व्यवस्था को मजबूत होगी. कार्य व्यापार में संतुलन रहेगा.
तुला-
तुला राशि के लिए भाग्य की प्रबलता बढ़ेगी. धर्म आस्था विश्वास से सफलता पाएंगे. लाभ और प्रभाव वृद्धि पर रहेंगे. साहस पराक्रम से आगे बढ़ेंगे.
वृश्चिक-
इन जातक के लिए नपा-तुला जोखिम उठाएं. अप्रत्याशित स्थितियां बनी रह सकती हैं. सूझबूझ से बात बनाएंगे. योजनाओं का लाभ उठाएंगे.
मिस बिकनी को कांग्रेस पार्टी ने दिया टिकट, तो लोग शेयर करने लगे इनके हॉट फोटो और वीडियो
धनु-
इनके के लिए आज अच्छा दिन है. इनके नेतृत्व को बल मिलेगा. उद्योग व्यापार के प्रयास बनेंगे. वाणी व्यवहार प्रभावी होगा. निजी विषयों में रुचि बढे़गी. हर्ष आनंद से समय बीतेगा.
मकर-
मकर राशि के जातको के व्यक्तित्व में निखार आएगा. लोगों का भरोसा जीतेंगे. कार्य व्यापार में धैर्य और विश्वास से आगे बढ़ेंगे. परिश्रमी रहेंगे. महत्वपूर्ण कार्यों में गति बनी रहेगी.
कुंभ-
इस राशि के जातक का बुद्धिबल बढ़ेगा. स्मरण क्षमता प्रभावी रहेगी. नवीन कार्यों में रुचि लेंगे. कला कौशल से परिणाम बनेंगे. कार्य संकोच दूर होगा.
मीन-
इस जातक का लाभ बेहतर रहेगा. कामकाज संवार पर पाएगा. परिवार में सुख सौख्य बढ़ेगा. निजी विषयों पर फोकस रखेंगे. सहनशीलता बढ़ाएं.
ये भी पढ़े….
योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर से चुनाव लड़ने पर अखिलेश यादव ने कसा तंजा, दे दी ये चुनौती
UN: मजबूत स्थिति में भारतीय अर्थव्यवस्था, लेकिन ये दो बड़े खतरे कभी दे सकते है झटका