स्टोरी हाइलाइट्स
सिंह-तुला को मिलेगा भाग्य का साथ
जानिए आज का अपना राशिफल
नई दिल्लीः ग्रह के चाल के प्रभाव हमारी राशियों पर पड़ता है. जब कोई ग्रह किसी दूसरे राशि में गोचर करता है. हर राशि के जातकों पर इसका अनुकुल औऱ प्रतिकुल प्रभाव पड़ता है. जिसके आधार ज्योतिषाचार्यों हर दिन के अनुसार जातकों का राशिफल बताती है. तो चलिए हम आपको बताते है आज कैसा रहेगा आपका दिन.
राशिफल
मेष का राशिफल-
इस राशि के जातक निजी विषयों में संवेदनशील रहेंगे. व्यक्तिगत प्रयास बेहतर रहने की उम्मीद है. भवन वाहन से जुड़े मामले गति लेंगे. घर में हर्ष और आनंद बना रहेगा.
Pandit Birju maharaj: पंडित बिरजू महाराज के जीवन के अनकहे और रोचक किस्से, जिससे लोग रहें अंजान
वृष का राशिफल
इस राशि के लोगों को इच्छित सूचनाएं मिल सकती हैं. संचार ओर संवाद में बढ़ावा मिलने के आसार है.कार्यां को तेजी से पूरा करेंगें.
मिथुन
इस राशि के जातक में कुल कुटुम्ब से करीबी बढ़ेगी. संबंधियों में प्रेम और विश्वास बना रहेगा. संग्रह संरक्षण में रुचि लेंगे. सभी लोग सहायक होंगे.
कर्क
कर्क राशि के लोग दीर्घकालिक कार्यां पर फोकस बढ़ाएंगे. नए प्रयास गति लें सकते है. सामंजस्य से कार्य करेंगे. आज रचनात्मक कार्यां में रुचि रहेगी.
सिंह
सिंह राशि के जातक धैर्य और विश्वास से कार्य करेगें. आद करियर और कारोबार में सकारात्मकता बनी रहेगी. जोखिम उठाने से बचना शुभ रहेगा.
कन्या
कन्या राशि के जातक को उम्मीद से बेहतर परिणाम बनेंगे. आज कार्यक्षेत्र में अधिकाधिक समय और ऊर्जा दें. अपनों से सामंजस्य बनाकर रखें.
तुला
इस राशि के लोगों को प्रशासनिक कार्यां में सफलता मिलेगी. नए योजनाएं गति लेंगी. नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. जोखिमपूर्ण लाभ बनने के संकेत हैं.
वृश्चिक
इस राशि के जातक का आज साहस का संयोग सफलता दिलाएगा. सभी क्षेत्रों में बेहतर कार्य करेंगे. नए योजनाओं को गति देंगें.
धनु
इन्हें आज सहजता से कार्य करने होंगें. समय सामान्य है. स्मार्ट डिले की नीति बेहतर सभावना बनाएंगे. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहेने की आवश्यक्ता है.
Virat kohli को कप्तानी मिलने के बाद धोनी ने अनुष्का से क्या कहा था, पोस्ट में चला पता
मकर
मकर राशि के जातक को उद्योग व्यापार बढ़त पर रहेगा. आज बड़े मामलों पर ध्यान रहेगा. आर्थिक पक्ष बेहतर रहने के संकेत है. नए अनुबंध आकार लेंगे.
कुंभ
इस राशि के जातक का आज अपनी मेहनत पर भरोसा बढ़ेगा. कला कौशल पर जोर बनाए रखेंगे. सतर्कता सूझबूझ से आगे बढ़ने की संभावना है. सेवा क्षेत्र से जुड़कर बेहतर करेंगे.
मीन
मीन राशि के लोग आज गंभीर कार्यां को सहजता से कर पाएंगे. शैक्षिक विषयों में भी रुचि लेंगे. मित्रवर्ग सहयोगी रहेगा. व्यक्तिगत प्रयासों में बेहतर करेंगे.
ये भी पढ़े…
Urfi javed के बिकनी लुक ने फैंस के उड़ाए होश, एक्ट्रेस ने फोटो ब्लर कर शेयर की तस्वीर
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर फिर ली चुटकी, बोले दिल्ली और लखनऊ अपने ही इंजन के खोल रहे पहिए