Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमदेशIAS पति पत्नी पर गिरी गृह मंत्रालय ने की कार्रवाई, ट्रांसफर होने...

IAS पति पत्नी पर गिरी गृह मंत्रालय ने की कार्रवाई, ट्रांसफर होने के बाद आईएस खिरवार ने दी ये सफाई

नई दिल्ली बीते दिन सोशल मीडिया पर एक आईएएस पति पत्नी ने खूब किरकिरी हुई।  हो भी क्यों ना IAS पति पत्नी काम कुछ ऐसा किया था. दरअसल IAS संजीव खिरवार और उनकी पत्नी रिंकू दुग्गा द्वारा दिल्ली त्यागराज स्टेडियम में सुविधाओं के दुरुपयोग के संबंध में एक समाचार बीते दिन हर जगह सुर्खिया बटोर रही थी. जिसके बाद गृह मंत्रालय ने दोनों पर कार्रवाई की है. मंत्रालय ने एजीएमयूटी कैडर के दोनों आईएएस अधिकारियों संजीव खिरवार और रिंकू दुग्गा का तबादला कर दिया है. खिरवार का दिल्ली से लद्दाख और दुग्गा को अरुणाचल प्रदेश भेज दिया गया है.

जानिए क्या था मामला

दरअसल दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में एथलीट्स और कोच बीते कुछ समय से परेशान थे क्योंकि उन्हें यह आदेश दिया जा रहा था कि वह स्टेडियम खाली कर दें ताकि आईएएस अधिकारी के कुत्ते वहां टहल सकें. यही खबर जब गुरुवार को मीडिया में सामने आई तो हर ओर किरकिरी होने लगी. इस खबर के सामने आने के बाद दिल्ली सरकार भी सख्त हो गई. और आदेश जारी किया कि दिल्ली के हर स्टेडियम रात 10 बजे तक प्रैक्टिस के लिए खुले रहेंगे. इसी दौरान गृह मंत्रालय ने भी सख्त कदम उठाते हुए दोनों अधिकारियों का तबादला कर दिया है.

IAS खिरवार ने दी सफाई बोले…

इस मामले पर आईएएस खिरवार ने कहा कि मैं किसी एथलीट को स्टेडियम छोड़ने के लिए कभी नहीं कहूंगा. मैं स्टेडियम बंद होने के बाद जाता हूं. हम उसे (कुत्ते) ट्रैक पर नहीं छोड़ते हैं। जब कोई आसपास नहीं होता है तो हम उसे छोड़ देते हैं लेकिन किसी एथलीट की कीमत पर कभी नहीं. अगर इसमें कुछ आपत्तिजनक है तो मैं इसे रोक दूंगा.

त्यागराज स्टेडियम के कोच का दावा

खबरो के अनुसार त्यागराज स्टेडियम के एक कोच ने दावा किया था कि कुछ हफ्तों पहले तक वो रात में करीब 8.30 बजे तक ट्रेनिंग करते थे लेकिन कुछ समय से उन्हें शाम सात बजे ही स्टेडियम खाली करने को कहा जा रहा है. इसके पीछे उन्होंने कारण बताया कि मेरे साथ ही अन्य खिलाड़ियों और कोचों को भी स्टेडियम इसलिए खाली करने को कहा जाता है ताकि एक आईएएस अधिकारी अपने कुत्त संग वहां टहल सकें. इससे हमारे व खिलाड़ियों के अभ्यास में व्यवधान पैदा होता है.

ये भी पढे़…

UP Budget 2022 में योगी सरकार का बड़ा एलान, मुफ्त गैस सिलेंडर समेत की ये घोषणाएं

काबुल में एक मस्जिद और बस में चार धमाकी, 16 की मौत, कई गंभीर घायल

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments