पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार चरम सीमा पर है। आए दिन यहां हिंदू मंदिरों (Pak Hindu Temple) में तोड़-फोड़ की जाती है। एक बार फिर पाकिस्तान से हिंदुओं के साथ बर्बरता की खबर सामने आई है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में शिव मंदिर में तोड़-फोड़ की गई है। हमलावरों ने मंदिर में तोड़-फोड़ के साथ-साथ लाखों रुपये का सामान लेकर भाग गए हैं।
लाखों का सामान चोरी (Pak Hindu Temple)
पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ लगातार बर्बरता की घटनाएं सामने आ रही हैं। एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध प्रांत के कोटरी में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की वारदात सामने आई है। यहां अज्ञात व्यक्तियों ने एक शिव मंदिर में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान मंदिर में शिव की प्रतिमा के टूटने की बात सामने आ रही है। इसके अलावा हमलावर मंदिर से लाखों रुपये और कीमती सामान ले कर भाग गए हैं। हालांकि, कोटडरी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पाहेंजी अखबार ने बताया कि अल्पसंख्यक मंत्री ने क्षेत्र के एसएसपी से रिपोर्ट मांगी है।
पहले भी हुई हैं कई वारदात
पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ लूटपाट या बर्बरता की ये कोई पहली कहनी नहीं है। इससे पहले भी यहां ऐसी कई वारदतें हो चुकी हैं। छह महीने पहले इसी तरह की घटना की सूचना उसी क्षेत्र में स्थित एक अन्य मंदिर में हुई थी। हिंदुओं ने कहा कि सिंधु नदी के तट पर तीन ऐतिहासिक मंदिर हैं, जिनमें शिव मंदिर, हनुमान मंदिर और देवी माता जो मंदिर शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने देवी की मूर्ति को भी नुकसान पहुंचाते हुए तोड़फोड़ की है। वहीं चोरी किए गए जेवर और अन्य सामान की कीमत 20 से 25 लाख रुपये बताई जा रही है।