Wednesday, November 29, 2023
Google search engine
होमजुर्मअमेरिका में स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान फायरिंग, छह की मौत 24...

अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान फायरिंग, छह की मौत 24 घायल

नई दिल्लीः  अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान शिकागो के उत्तरी उपनगर इलिनॉय के हाईलैंड पार्क में गोलीबारी हुई है. जिसमें छह लोगों की मौत होने की खबरें सामने आ रही है. वहीं 24 लोगों को घायल की भी खबर है. जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मृतकों के संख्या बढ़ने के अनुमान

खबरों के अनुसार पार्क में परेड शुरू होने के लगभग 10 मिनट बाद ही लोगों ने गोलीबारी की आवाज सुनी. देखते ही खते वहां भगदड़ मच गई और लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए.रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोलीबारी करने वाले एक हमलावर को हाईलैंड पार्क में देखा गया है. कई लोगों के घायल होने की खबर है. इस वारदात में अब तक करीब छह लोगों की मौत हो गई है. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है.

ट्विटर पर वीडियों वायरल

ट्विटर पर वायरल एक वीडियो को एक दर्शक ने शूट किया था. इलिनोइस फोर्थ ऑफ जुलाई परेड में कम से कम 25 गोलियां चलाई गईं. जिसमें एक पत्रकार ने पांच लोगों को खून से लथपथ देखा. जैसे ही परेड जाने वाले लोग हाइलैंड पार्क में परेड मार्ग से भागे उन्होंने कुर्सियों, बच्चों के घुमक्कड़ और कंबल को पीछे छोड़ दिया.

खबरों के अनुसार, गोलीबारी करने वाला व्यक्ति किसी ऊंची इमारत के ऊपर से गोली चला रहा था. परेड रूट सेंट्रल एवेन्यू और सेकेंड स्ट्रीट के पास था. सुबह 10 बजे शुरू होने के लगभग 10 मिनट बाद परेड को रोकना पड़ा. जब गोलियां चलाई गईं, उस दौरान सैकड़ों लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आए.

प्रधानमंत्री मोदी ने दी थी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अमेरिका के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी थी. पीएम ने ट्वीट किया कि संयुक्त राज्य अमेरिका के 246वें स्वतंत्रता दिवस पर, राष्ट्रपति जो बाइडन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और संयुक्त राज्य अमेरिका के लोगों को मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.

ये भी पढ़े..

मां काली के विवादित पोस्टर पर एक्शन में आया भारतीय उच्चायोग, कनाडा सरकार को दिया ये आदेश

अब Hotel और restaurant नहीं वसूल सकेंगे सर्विस चार्ज, जानिए क्या है सीसीपीए की जारी नई गाइडलाइन

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments