Monday, December 11, 2023
Google search engine
होमदेशकोरोना को लेकर हाई अलर्ट, नोएडा लखनऊ समेत में इन शहरों में...

कोरोना को लेकर हाई अलर्ट, नोएडा लखनऊ समेत में इन शहरों में मास्क पहनना अनिवार्य

स्टोरी हाइलाइट्स

कोरोना को लेकर हाई अलर्ट

यूपी के कई शहरों में मास्क पहनना अनिवार्य

लखनऊः  बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी देखी जा रही है. उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे कुछ राज्यों में कोरोना केस में तेजी देखने को मिल रही है. जिसके ध्यान में रखते हुए यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनसीआर के जिलों और लखनऊ में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.

कोरोना को लेकर यूपी मुख्यमंत्री के निर्देश

यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को टीम 9 के साथ प्रदेश के जिलों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद जरूरी दिशा निर्देश जारी किया. यूपी मुख्यमंत्री ने कोरोना को लेकर जारी किए गए दिशा निर्देश मे कहा कि एनसीआर के जिले (गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत) तथा लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया जाए. इन जिले में टीकाकरण से छूटे लोगों को चिन्हित कर वैक्सीनेट किया जाए. पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जाए. लक्षणयुक्त लोगों की टेस्टिंग कराई जाए.

यूपी के इन जिलों में कोरोना के मामले

बीते 24 घंटे में गौतमबुद्ध नगर में 65, गाजियाबाद में 20 और लखनऊ में 10 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इन क्षेत्रों में स्थिति पर सूक्ष्मता से नजर रखने के निर्देश है. वहीं एनसीआर में कोविड पॉजिटिव पाए गए मरीजों के सैम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग के दौरान कोविड के ओमीक्रोन वैरिएंट की ही पुष्टि हुई है.

कोरोना के बढ़ते मामलों पर क्या कह रहें हैं विशेषज्ञ

विशेषज्ञों के अनुसार संभव है कि केस की संख्या में बढ़ोतरी हो लेकिन अस्पताल में भर्ती होने अथवा मरीज के अति गंभीर होने की स्थिति नहीं होगी. प्रदेश में वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 695 है. विगत 24 घंटों में 83 हजार 864 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 115 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. इसी अवधि में 29 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए. हमें पूरी सावधानी और सतर्कता बरतनी होगी.

ये भी पढ़े…

कौन है दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा मामले का मुख्य साजिशकर्ता अंसार, जानिए

रामायण की मंथरा कभी निभाती थी ग्लैमरस किरदार, हिंदी सिनेमा में इन किरदारों से मिली Lalita Pawar को मिली पहचान

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments