स्टोरी हाईलाइट्स
गुलाब तूफान को लेकर अलर्ट जारी
आज तट से टकराएगा ‘गुलाब’
राहत बचाव के लिए कई टीमें ओडिशा रवाना
देश को एक बार फिर बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। बीते दिनों देश के कई राज्यों में भारी बारिश के कहर के बाद अब तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बंगाल की खाड़ी से निकला चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ (Cyclone Gulab) आज ओडिशा के तट से टकराएगा। इस दौरान हवा की रफ्तार 85 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से देखने को मिलेगी। तूफान को लेकर उड़ीसा के तटीय इलाके में रहने वाले लोगों को निकालना शुरु कर दिया गया है।
आज टकराएगा Cyclone Gulab
बंगाल (West Bengal) की खाड़ी पर बने चक्रवाती तूफान गुलाब के ओडिशा (Odisha) और पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्सों की ओर बढ़ने की चेतावनी जारी की गई है। इन दोनों राज्यों के कई जिलों में अगले तीन दिनों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक गुलाब तूफान आज उड़ीसा के तट से टकराएगा। इस तूफान का नाम गुलाब पाकिस्तान ने रखा है। भारी तूफान के चलते मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। वहीं ओडिशा के निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित पहुंचाने का आदेश दिया गया है।
राहत बचाव के लिए कई टीमें ओडिशा रवाना
गुलाब तूफान के खतरे को देखते हुए ODRF और एनडीआरएफ (NDRF) की कई टीमों को उड़ीसा भेजा गया है। गुलाब तूफान को लेकर ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त पीके जैन ने कहा कि इस चक्रवाती तूफान से गंजाम के गंभीर रूप से प्रभावित होने की आशंका है और इसके लिए इलाके में 15 बचाव दलों को तैनात किया गया है। इसके अलावा दमकल के 11 दलों के अलावा ODRF के छह दलों और NDRF के 8 दलों को आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।
इन इलाकों में हो सकती है तबाही
गुलाब तूफान को लेकर अलर्ट जारी है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 24 से 48 घंटों के दौरान दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। ओडिशा के सबसे अधिक प्रभावित जिले केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, कटक, भुवनेश्वर, खोरधा, पुरी, गंजम, गजपति, कंधमाल और रायगढ़ हो सकते हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, पूर्वी गोदावरी, पश्चिम गोदावरी, गुंटूर और कृष्णा में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है।
Cyclonic storm GULAB centered at 1630 IST of 26th Sep. about 85 km east-northeast of Kalingapattnam and 95 km south of Goplapur. To cross between Kalingapatnam & Gopalpur as a cyclonic storm by midnight of today. Landfall process will commence around 1800 IST of today. pic.twitter.com/PQf15iDIuI
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 26, 2021