नई दिल्लीः रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर गुरुवार रात बड़ी दुर्घटना घटी. नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दो पायलटों की मौत हो गई. हालांकि हादसे की वजह की अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है. लेकिन राज्य सरकार के अनुसार, दुर्घटना के शुरुआती संकेत तकनीकी खराबी को माना जा रहा है.
ज्ञानवापी मामलाः 17 मई से पहले किया जाएगा सर्वे, नहीं हटाए जाएंगे सर्वे कमिश्नर अजय मिश्र
डीजीसीए करेगी रायपुर की घटना की जांच
गुरूवार की रात करीब 9.10 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर एक हालिकॉप्टर अपने नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. जो अचानक से दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में कप्तान गोपाल कृष्ण पांडा और कप्तान ए पी श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इस हादसे की वजह जानने के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) और छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से एक विस्तृत तकनीकी जांच करने की घोषणा की गयी.
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने जताया दुख
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दुर्घटना को पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा कि कि “रायपुर में हवाई अड्डे पर राजकीय हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद खबर मिली। इस दुखद दुर्घटना में, हमारे दोनों पायलट कैप्टन पांडा और कैप्टन श्रीवास्तव की मृत्यु हो गई है. भगवान उनके परिवार के सदस्यों को शक्ति और इस समय में दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। दुख की बात है.
ये भी पढ़े..
आजम खान के बचाव में उतरी मायावती, योगी सरकार को घेरते हुए लगाया ये बड़ा आरोप
उत्तर कोरिया में मिला ओमिक्रॉन का पहला केस तो किम जोंग उन ने जारी कर दिया ये फरमान