Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमदेशझगड़ा सुलझाने गए Harish Rawat, ‘पंज प्यारे’ बयान पर खुद फंसे, बाद...

झगड़ा सुलझाने गए Harish Rawat, ‘पंज प्यारे’ बयान पर खुद फंसे, बाद में माफी मांगी

स्टोरी हाईलाइट्स
हरिश रावत खुद के बयान पर फंसे
विवाद बढ़ने पर मांगी माफी
झगड़ा सुलझाने चंडीगढ़ गए थे रावत

पंजाब कांग्रेस में जारी अंदरूनी कलह दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। कलह के बीच पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) ने एक टिप्पणी की है।  जिसमें उन्होंने मंगलवार को नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और कांग्रेस के 4 कार्यकारी अध्यक्षों को ‘पंज प्यारे’ कह दिया।  जिसके बाद बवाल मच गया। रावत जब ये बात कह रहे थे तब सिद्धू उनके पीछे खड़े मुस्कुरा रहे थे।

विवाद बढ़ने पर Harish Rawat ने मांगी माफी

मंगलवार को पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) चंडीगढ़ पहुंचे थे।  यहां उन्होंने एक टिप्पणी करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू व 4 कार्यकारी अध्यक्षों को ‘पंज प्यारे’ कह दिया था। जिसके बाद कई लोगों ने इस टिप्पणी पर आपत्ति जताई थी।  जिसके बाद रावत ने इस बयान पर माफी मांग ली है।  उन्होंने चंडीगढ़ में मीडिया से बात करते हुए कहा, “यह मेरी जिम्मेदारी थी कि मैं पीपीसीसी प्रमुख से मिलूं, या मैं इन्हें पंज प्यारे कहूं…” फिर उन्होंने कहा कि उनका मतलब सिद्धू और चार कार्यकारी अध्यक्ष समेत पांच लोगों से है।

‘सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाई’

हरीश रावत के बयान पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। शिरोमणि अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने प्रतिक्रिया दी है।  उन्होंने कहा है कि “हरीश रावत ने पीसीसी चीफ और उनकी टीम को पंज प्यारे कहकर सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।  उन्हें पता होना चाहिए कि सिखों के लिए पंज प्यारे का क्या महत्व है।  यह कोई मजाक नहीं है, उन्हें माफी मांगनी चाहिए।  मैं पंजाब सरकार से अपील करता हूं कि रावत के खिलाफ केस दर्ज करें”।  उन्होंने आगे कहा कि “हरीश रावत ने अपनी पार्टी के नेताओं की तुलना ‘पंज प्यारे’ से की, जिसे सिखों द्वारा अत्यधिक सम्मान दिया जाता है।  पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी की तरफ से यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण टिप्पणी है।  कांग्रेस नेताओं को इस तरह की हल्की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए और मैं उनसे माफी की मांग करता हूं”

ये भी पढ़ें- Delhi NCR Rains: दिल्ली NCR में आफत की बारिश, सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात, ट्रैफिक जाम

गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस में पिछले कई दिनों से अंदरूनी कलह चल रही है।  जिसे सुलझाने के लिए राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) तक बैठकें कर चुकी हैं।  लेकिन मामला अभी तक सुलझ नहीं पाया है।  पंजाब कांग्रेस कलह को सुलझाने के लिए हरीश रावत भी कई कोशिशें कर चुके हैं।  मगर मामला हल होने की वजह और गहराता जा रहा है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments