Wednesday, November 29, 2023
Google search engine
होमUncategorizedIPL 2022 का चैंपियन बना गुजरात टाइटंस, टीम इंडिया को कप्तान के...

IPL 2022 का चैंपियन बना गुजरात टाइटंस, टीम इंडिया को कप्तान के रूप में मिला एक और विकल्प

नई दिल्लीः  गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है. खिताबी मुकाबले में राजस्थान रॉयलस को 7 विकेट से हराकर गुजरात ने IPL 2022 का मुकाबला जीता. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के दिए 131 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया और 18.1 ओवर में जीत हासिल की. इस एतिहासिक जीत को लेकर एक ओर क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट हार्दिक पांड्या की कप्तानी जमकर तारिफ कर रहें हैं. वही दूसरी इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान के विकल्प के रूप में भी अब हार्दिक पांड्या के नाम की चर्चा तेज हो गई है

गुजरात टाइटंस ने शानदार पारी से जीता IPL 2022 खिताब

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में जबरदस्त गेम दिखाते हुए मुकाबले अपने नाम कर लिया है. गुजरात टाइटंस ने राजस्थान के 131 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया और 18.1 ओवर में जीत हासिल की. गुजरात की तरफ से शुभमन गिल 43 गेंदों में 45 रन बनाकर नाबाद रहे. लेकिन टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 30 गेंदों में 34 रन बनाए और तीन विकेट भी लिए.
चहल ने IPL 2022 में तोड़ा इमरान ताहिर का रिकॉर्ड
IPL के इस सीजन में युजवेंद्र चहल ने एक बेहतरीन और सफल स्पीनर की भूमिका निभाई. फाइनल मुकाबले में हार्दिक का विकेट लेते ही चहल ने इतिहास रच दिया है. वह आईपीएल के किसी एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं. जिसने इमरान ताहिर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. चहल ने इस सीजन में 27 विकेट लिए हैं जबकि ताहिर ने 26 शिकार किए थे. चहल इस विकेट के साथ ही सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं और पर्पल कैप उनके पास चली गई है. बता दें कि चहल ने इस सीजन में एक हैट्रिक भी ली है.

ये भी पढ़े…

Sidhu Moosewala की हत्या के जांच के लिए डीजीपी ने की SIT गठित, पंजाब कांग्रेस जाएगी हाईकोर्ट!

स्टेडियम में IAS के कुत्ता टहलाने के मामले पर आया खेल मंत्री Anurag Thakur का बयान, अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कही बड़ी बात

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments