स्टोरी हाइलाइट्स
The Great Khali बीजेपी में शामिल,
पीएम मोदी के तारिफों का बांधा पुल
नई दिल्लीः दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली ( The Great Khali) गुरूवार को भाजपा में शामिल हो गए. WWE के रेसलर रहे चुके खली ने आज दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. बीजेपी में शामिल होने के बाद खली ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि. नरेंद्र मोदी के रूप में देश को सही प्रधानमंत्री मिला है.
लखीमपुर खीरी हिंसा: गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को हाई कोर्ट से मिली जमानत
Great Khali ने कहा
बीजेपी में शामिल होने के बाद Great Khali ने कहा कि, भाजपा ज्वाइन करके अच्छा लग रहा है. शायद ही कोई ऐसा देश बचा होगा जहां मैंने रेसलिंग नहीं की हो. पैसे कमाने होते तो अमेरिका में ही रहता. लेकिन मैं भारत आया क्योंकि देश के प्रति मेरे अंदर प्यार है. मैंने देखा है कि मोदी के रूप में देश को सही प्रधानमंत्री मिला है. मुझे लगा क्यों ना देश में रहकर, साथ जुड़कर देश को आगे ले जाने में योगदान दूं. उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी और बीजेपी की विचारधारा से प्रभावित हैं. भाजपा की नीति भारत को आगे बढ़ाने की है, इससे प्रभावित होकर मैं पार्टी में शामिल हुआ हूं. भाजपा जहां भी मेरी ड्यूटी लगाएगी मैं कोशिश करूंगा कि खरा उतरूं.
Dalip Singh Rana, better known as ‘The Great Khali’, joins BJP at party headquarters in New Delhi. #JoinBJP https://t.co/YIb6hVGg4q
— BJP (@BJP4India) February 10, 2022
भाजपा में शामिल होने के बाद बोले पहलवान Great Khali
गौरतलब है कि पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच Great Khali की एंट्री बीजेपी के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है. इससे पहले बीते साल खली समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मिले थे. तब अखिलेश ये उनकी क्या बात हुई थी, इस पर खुल कर ना समाजवादी पार्टी ने बात की और न ही खली की तरफ से कोई बयान सामने आया. हालांकि खली के सपा में शामिल होने के लेकर कयास लग रहें थे. लेकिन अब खली ने बीजेपी में शामिल होकर इन सभी कयासो पर विराम लगा दिया है.
पंजाब की घटना पर बोले PM Modi, कहा मैं सिर्फ इसलिए चुप हूं क्योंकि…
पंजाब पुलिस में ASI थे Great Khali
बता दें कि 7 फिट 1 इंच लंबे Great Khali ने सिर्फ WWE के साथ-साथ कई फिल्मों में और रियाल्टी शो भी काम किया है. खली चर्चित कांट्रोवर्शियल टीवी शो बिग बॉस में भी कंटेस्टेंट रह चुके है. हालांकि इन सबसे पहले खली पंजाब पुलिस में ASI के पद पर रह चुके थे.
ये भी पढ़े….
Sapna Chaudhary के इस नए गाने ने मचाया तहलका, यू-ट्यूब पर मिले इतने व्यूजस, हो रहा है वायरल