Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमराज्यThe Great Khali बीजेपी में शामिल, सदस्यता लेने के बाद पीएम मोदी...

The Great Khali बीजेपी में शामिल, सदस्यता लेने के बाद पीएम मोदी के लिए कही ये बात

स्टोरी हाइलाइट्स

The Great Khali बीजेपी में शामिल,

पीएम मोदी के तारिफों का बांधा पुल

नई दिल्लीः दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली ( The Great Khali) गुरूवार को भाजपा में शामिल हो गए. WWE के रेसलर रहे चुके खली ने आज दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. बीजेपी में शामिल होने के बाद खली ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि. नरेंद्र मोदी के रूप में देश को सही प्रधानमंत्री मिला है.

लखीमपुर खीरी हिंसा: गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को हाई कोर्ट से मिली जमानत

 Great Khali ने कहा

बीजेपी में शामिल होने के बाद Great Khali ने कहा कि, भाजपा ज्वाइन करके अच्छा लग रहा है. शायद ही कोई ऐसा देश बचा होगा जहां मैंने रेसलिंग नहीं की हो. पैसे कमाने होते तो अमेरिका में ही रहता. लेकिन मैं भारत आया क्योंकि देश के प्रति मेरे अंदर प्यार है. मैंने देखा है कि मोदी के रूप में देश को सही प्रधानमंत्री मिला है. मुझे लगा क्यों ना देश में रहकर, साथ जुड़कर देश को आगे ले जाने में योगदान दूं. उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी और बीजेपी की विचारधारा से प्रभावित हैं. भाजपा की नीति भारत को आगे बढ़ाने की है, इससे प्रभावित होकर मैं पार्टी में शामिल हुआ हूं. भाजपा जहां भी मेरी ड्यूटी लगाएगी मैं कोशिश करूंगा कि खरा उतरूं.

भाजपा में शामिल होने के बाद बोले पहलवान Great Khali

गौरतलब है कि पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच Great Khali की एंट्री बीजेपी के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है. इससे पहले बीते साल खली समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मिले थे. तब अखिलेश ये उनकी क्या बात हुई थी, इस पर खुल कर ना समाजवादी पार्टी ने बात की और न ही खली की तरफ से कोई बयान सामने आया. हालांकि खली के सपा में शामिल होने के लेकर कयास लग रहें थे. लेकिन अब खली ने बीजेपी में शामिल होकर इन सभी कयासो पर विराम लगा दिया है.

पंजाब की घटना पर बोले PM Modi, कहा मैं सिर्फ इसलिए चुप हूं क्योंकि…

पंजाब पुलिस में ASI थे Great Khali

बता दें कि 7 फिट 1 इंच लंबे Great Khali ने सिर्फ WWE के साथ-साथ कई फिल्मों में और रियाल्टी शो भी काम किया है. खली चर्चित कांट्रोवर्शियल टीवी शो बिग बॉस में भी कंटेस्टेंट रह चुके है. हालांकि इन सबसे पहले खली पंजाब पुलिस में ASI के पद पर रह चुके थे.

ये भी पढ़े….

UP Election 1st Phase: सपा का आरोपः कैराना में वोटर्स को डराने और बुलंदशहर में महिला मतदाताओं से अभद्रता कर भगाने आरोप, जानिए पूरा मामला

Sapna Chaudhary के इस नए गाने ने मचाया तहलका, यू-ट्यूब पर मिले इतने व्यूजस, हो रहा है वायरल

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments