नई दिल्लीः देश में एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते मामले ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. जिसको देखते हुए सरकार ने सरकार 18-59 साल के लोगों को कोविड टीकों की मुफ्त एहतियाती खुराक (प्रीक्वाशन डोज) देने का फैसला किया है. सरकार ने 15 जुलाई से इसके लिए विशेष अभियान शुरू होगा. 75-दिवसीय इस अभियान के तहत सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर कोविड वैक्सीन की मुफ्त अतिरिक्त खुराक दी जाएगी.
सरकार से जुड़े आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बुधवार को बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए सरकार ने अमृत महोत्सव के रूप में कोविड की एहतियाती खुराक को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह अभियान चलाने का फैसला किया है.
1 फीसदी से कम को लगी है एहतियाती खुराक
देश में 18-59 साल की उम्र के 77 करोड़ लोगों को एहतियाती खुराक दी जाना है. इसमें से अब तक 1 फीसदी से भी कम को एहतियाती खुराक दी गई है. एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि हालांकि, 60 वर्ष और उससे अधिक आयु की अनुमानित 16 करोड़ पात्र आबादी के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवा और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं में से लगभग 26 फीसदी को बूस्टर खुराक लग चुकी है.
छह माह बाद कम हो जाता है एंटीबॉडी का लेवल
एक अधिकारी के अनुसार देश के अधिकांश लोगों को करीब नौ महीने पहले कोविड टीकों की दूसरी खुराक लगी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और अन्य अंतरराष्ट्रीय शोध संस्थानों के अध्ययनों में सुझाव दिया गया है कि दोनों खुराक लगने के लगभग छह महीने बाद व्यक्ति के शरीर में एंटीबॉडी का स्तर कम हो जाता है. ऐसे में बूस्टर या एहतियाती खुराक देने से प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत होता है. इसलिए सरकार ने 75 दिन तक एक विशेष अभियान शुरू करने का फैसला किया है. इसके तहत सरकारी केंद्रों पर 18 से 59 साल के लोगों को निशुल्क एहतियाती खुराक दी जाएगी.
बीते सप्ताह ही कम किया गया था अंतराल
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने बीते सप्ताह ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड टीकों की दूसरी एहतियाती खुराक के बीच के अंतर को 9 माह से घटाकर 6 माह कर दिया है. यानी दूसरी लगवाने के छह माह बाद बूस्टर खुराक ली जा सकती है. यह फैसला टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी परामर्श समूह (NTAGI) की सिफारिश के आधार पर किया गया.
ये भी पढ़े….
झारखंड दौरे पर PM Modi, बोले शॉर्ट-कट की राजनीति से बचें नहीं तो शॉट-सर्किट हो ही जाता है
विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की तैयारी, अशोक गहलोत भूपेश बघेल को पार्टी ने दी ये जिम्मेदारी