नई दिल्लीः अग्निपथ योजना को लेकर रविवार को तीनों सैन्य विभागों ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस किया. लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने स्पष्ट तौर पुर कहा कि अग्निपथ योजना को वापस नहीं लिया जाएगा. और सारी भर्तिया अब सिर्फ अग्निवीर योजना के तहत ही होगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब देते हुए ये स्पष्ट कर दिया गया है कि पहले से अधर में लटकी भर्तिया रद्द होंगी और अब उनकी भर्ती अग्निवीर योजना के तहत ही की जाएगी. इसके लिए उनको अब फिर से नई प्रकिया का पालन करना होगा.
ये रहें मौजूद
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय सेना के एडजुटेंट जनरल लेफ्टिनेंट जनरल बंसी पोनप्पा, भारतीय नौसेना के वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी और भारतीय वायु सेना के कार्मिक प्रभारी एयर मार्शल सूरज झा मौजूद रहे. प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ इस मामले पर तीनों सेना प्रमुखों के साथ एक मीटिंग भी हुई.
ये भी पढ़े…
नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, कुओर्टेन खेल में जीता स्वर्ण पदक
UP Board 10वीं का परिणाम घोषित, ये हैं इस बार के टॉपर्स