Wednesday, November 29, 2023
Google search engine
होमदेशChina में विमान दुर्घटना के बाद सरकार का बड़ा फैसला, भारतीय बेड़े...

China में विमान दुर्घटना के बाद सरकार का बड़ा फैसला, भारतीय बेड़े में शामिल बोइंग- विमानों को लेकर दिए ये बड़े आदेश

स्टोरी हाइलाइट्स

China में विमान दुर्घटाना के बाद सरकार का बड़ा फैसला

भारतीय बेड़े में शामिल बोइंग- विमानों को लेकर दिए बड़े आदेश

नई दिल्लीः सोमवार को China में विमान बोइंग 737 के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर ने दुनियाभर को हिला कर रख दिया. विश्वभऱ के देशों ने इस दुर्घटना के बाद अपने एयरलाइंस की सुरक्षा के को लेकर सर्तक होते दिख रहें है, कई देशों ने तो ऐसी दुर्घटना से बचने के लिए सोमवार को ही कई कुछ बड़े फैसले भी लिए. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के अनुसार इसी कड़ी में भारत ने भी China में हुए इस विमान हादसे के बाद भारत में भारतीय विमानवाहक पोतों के बोइंग 737 बेड़े की निगरानी को बढ़ाने का फैसला लिया है.

ऐसे सुलझी थी सीरियल ब्लास्ट की गुत्थी, जिसमें एक साथ 38 दोषियों को मिली फांसी

China में विमान दुर्घटना के बाद सरकार ने बढ़ाई निगरानी

यह जानकारी डीजीसीए के प्रमुख अरुण कुमार ने दी. उन्होंने चीन में हुए विमान दुर्घटना पर बात करते हुए कहा कि उड़ान के दौरान सुरक्षा गंभीर मुद्दा है. हम स्थिति का बारीकी से अध्ययन कर रहे हैं. हम अपने 737 बेड़े की निगरानी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. बता दे कि तीन भारतीय एयरलाइन कंपनियों एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइसजेट और विस्तारा के बेड़े में बोइंग 737 विमान शामिल हैं.

China के आधिकारिक मीडिया के अनुसार

गौरतलब है कि सोमवार को चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का एक बोइंग 737-800 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. खबरों के अनुसार यह विमान कुनमिंग से ग्वांगझाओ जा रहा था. वुझोउ शहर के टेंग्ज़िआन काउंटी में इसके दुर्घटनाग्रस्त होने खबर ने हर किसी को झंकझोर दिया. चीन के आधिकारिक मीडिया के अनुसार इस विमान में 132 यात्री सवार और 9 क्रू मेंबर मौजूद थे.

क्लास में फर्श पर बैठने को लेकर दो छात्रों में विवाद, कट्टा लेकर स्कूल पहुंच गया परिवार

प्रधानमंत्री मोदी ने दुर्घटना पर जताया शोक

इस दुर्घटना पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संवेदना व्यक्त किया और ट्वीट करते हुए लिखा कि, “चीन के गुआंग्शी में 132 के साथ यात्री उड़ान MU5735 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में जानकर गहरा सदमा और दुख हुआ. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं दुर्घटना के पीड़ितों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ हैं.”

भारत में बोइंग विमान पर लगा था प्रतिबंध

आपको बता दें कि भारत में अक्टूबर 2018 से और मार्च 2019 के बीच यानी मात्र छह महीने की अवधि में भारत में हुई विमान दुर्घटनाओं में दो बोइंग 737 मैक्स विमान शामिल थे। इन दुर्घटनाओं में कुल 346 लोग की जान चली गई. जिसके बाद DGCA  ने मार्च 2019 में भारत में बोइंग 737 मैक्स विमानों पर प्रतिबंध लगाने का बड़ा लिया. बोइंग 737 मैक्स विमान बोइंग 737- 800 का उन्नत संस्करण है और दोनों 737 श्रृंखला से संबंधित हैं. जिसके बाद बोइंग द्वारा DGCA की संतुष्टि के लिए इस विमान में आवश्यक सॉफ़्टवेयर सुधार किए गए. जिसके बाद 27 महीने के बाद बीते साल अगस्त में भारत में इस विमान के वाणिज्यिक संचालन पर प्रतिबंध हटाया गया.

ये भी पढ़े…

यूक्रेन में बेटे Naveen की मौत के बाद पिता का बड़ा आरोप, बोले भारतीय दूतवास ने

Elon Musk यूक्रेन की मदद को आए आगे, अंतरीक्ष से भेजी ये बड़ी सहायता

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments