स्टोरी हाइलाइट्स
15-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन
कोरोना वॉरियर्स को बूस्टर डोज
नई दिल्ली। देश में ओमिक्रान की बढ़ती रफ्तार और कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला किया है. भारत में अब 15 से 18 साल की आयु के बीच के बच्चों को भी कोरोना का वैक्सीन लगाया जाएगा. जिसकी शुरूआत 3 जनवरी 2022 होगी. प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित करते हुए इसकी घोषणा की.
मोदी सरकार का ऐलान
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, “ भारत में भी कई लोगों के ओमीक्रॉन से संक्रमित होने का पता चला है. मैं सभी से आग्रह करता हूं की पैनिक नहीं करें सावधान और सतर्क रहें. कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ाई का अब तक का अनुभव यही बताता है कि व्यक्तिगत स्तर पर सभी दिशानिर्देशों का पालन, कोरोना से मुकाबले का बहुत बड़ा हथियार है और दूसरा हथियार वैक्सिनेशन है.”
जनवरी 2022 से शुरू हो जाएगी वैक्सीनेशन
सरकार ने निर्णय लिया है कि हेल्थकेयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर के लिए वैक्सीन की बूस्टर डोज (Precaution Dose) भी प्रारंभ की जाएगी. जो 10 जनवरी 2022 शुरू की जाएगी. इसके अलावा 15 से 18 साल की आयु के बच्चों के लिए देश में वैक्सीनेशन प्रारंभ होगा. जो 3 जनवरी 2022 शुरू की जाएगी. इसके अलावा 60 वर्ष से ऊपर की आयु के कॉ-मॉरबिडिटी वाले नागरिकों को डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की ‘Precaution Dose’ बूस्टर डोज का विकल्प उनके लिए भी उपलब्ध होग. इसकी शुरूआत 10 जनवरी से की जाएगी।
Addressing a programme for Sri Guru Nanak Dev Ji’s Prakash Purab. https://t.co/5W9ZDLpn4T
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2021
ये भी पढ़े…
UP: चुनाव टालने की अपील पर विपक्ष ने की कारवाई की मांग, मोदी सरकार पर लगा ये आरोप
’83’ Movie: उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी रणबीर की फिल्म, औसत से भी कम रहा कलेक्शन