Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
होमदेशViagra खाकर गया प्रेमिका संबध बनाने हो गई मौत, जांच में हुआ...

Viagra खाकर गया प्रेमिका संबध बनाने हो गई मौत, जांच में हुआ चौकाना वाला खुलासा

नई दिल्लीः महाराष्ट्र के नागपुर में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 25 साल के शख्स की मौत अपनी प्रेमिका के साथ संबंध बनाते समय हो गई. नागपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित सौनेर के एक होटल में रविवार को एक युवक की मौत कथित तौर पर Viagra के ओवरडोज से हो गई. हालांकि पुलिस द्वारा अन्य एंगल से भी इस घटना की जांच की जा रही है.

ये है पूरा मामला

इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया है कि मृतक का नाम अजय पारटेकी है, वह अपनी महिला मित्र के साथ रविवार की शाम को सौनेर के एक होटल में गया था. जहां महिला मित्र के साथ संबंध बनाते समय वह अचानक गिर गया और बेहोश हो गया. युवक के अचानक से बेहोश हो जाने के बाद उसकी महिला मित्र ने उसके एक अन्य मित्र के साथ ही फोन करके जानकारी दी. हालांकि इस मामले में ये भी कहा जा रहा है कि संबध बनाते समय युवक को हार्ट अटैक आ गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई. लेकिन अब तक इसकी आधिकारीक पुष्टि नही की गई है.

युवक के जेब से मिली Viagra की टैबलेट

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो अजय के शऱीर पर चोट या हमले के कोई निशान नहीं मिले हैं. पुलिस को युवक की जेब से Viagra की टैबलेट मिली हैं. पुलिस का इस मामले में कहना है कि प्राथमिक जांच में संदेह है कि अजय की मौत वियाग्रा के ओवरडोज की वजह से हो सकती है, इसके बावजूद पुलिस अन्य एंगल से भी मामले की जांच कर रही है.

Viagra के सेवन पर क्या कहते है विशेषज्ञ

वियग्रा के सेवन को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तेजना पैदा करने के लिए ली जाने वाली वियाग्रा ब्लड फ्लो को बढाती है, ऐसे में कई बार इसका ओवरडोज खतरनाक हो जाता है. विशेषज्ञों का कहना है कि इसके कारण हार्ट अटैक की संभावना भी बढ़ जाती है. इतना ही नहीं रोज इसका सेवन करने वाले लोगों की आंखों की रोशनी तक जा सकती है. अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने इसके कुछ साइड इफेक्ट भी बताए हैं. इनमें आंखों की रोशनी जाना, पीठ में दर्द, उल्टी होना, त्वचा पर चकत्ते पड़ना, बेहोश होना और हार्ट अटैक होना शामिल है.

ये भी पढ़े…

योगी 2.0 के 100 दिन पूरे, सरकार गिना रही उपलब्धि तो अखिलेश ने कर दिए ये बड़े दावे

दिल्ली से दुबई जा रही SpiceJet SG-11 फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, पाकिस्तान में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments