Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमराज्यबिहार एवं झारखंडलालू यादव के बेटे का भाषण सुनने आते हैं भूत, खुद तेज...

लालू यादव के बेटे का भाषण सुनने आते हैं भूत, खुद तेज प्रताप ने किया दावा

स्टोरी हाईलाइट्स
भूत सुनते हैं तेज प्रताप का भाषण
तेज प्रताप ने किया दावा
लालू यादव को बताया अपना आदर्श

राजद विधायक और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे Tej Pratap यादव अपनी हरकतों और बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं।  कभी वो भगवान कृष्ण का वेश बनाकर अपने क्षेत्र में घूमते हैं।  कभी वो वृंदावन में नजर आते हैं।  लेकिन इस बार उन्होंने कुछ अजीब बयान दिया है।  जिसको लेकर वो एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं।  एक फेसबुक लाइव के वक्त उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर सभी चौंक गए।

भूत आते हैं Tej Pratap का भाषण सुनने

Tej Pratap यादव ने दावा किया है कि उनका भाषण सुनने भूत आते हैं।  दरअसल तेज प्रताप यादव अपने निजी आवास पर एक फेसबुक लाइव कर रहे थे।  उसी वक्त उन्होंने सबको बताया कि उनको भूत दिखा है।  उनकी इस बात को सुनकर वहां बैठे सभी लोग सन्न रह गए।  तेज प्रताप ने आगे बताया कि उन्होंने सपने में भूत देखा।  इतना ही नहीं जब वो अपने विधानसभा क्षेत्र हसनपुर में बाढ़ की स्थिति को देखने गए थे।  तब भी उन्हें भूत दिखा था।

‘भोलेनाथ के नाम से भागा भूत’

तेज प्रताप ने लोगों को बताया कि बाढ़ की स्थिति जायजा लेते हुए उन्होंने ताड़ पर एक भूत बैठा देखा।  वह भूत मुझे कुछ बताना चाहता था।  लेकिन जैसे ही मैंने भगवान शिव का नाम लिया वह भूत भाग गया।  तेज प्रताप ने दावा किया कि वह भूत मेरा भाषण सुनने आया था।

खुद को बताया लालू प्रसाद यादव का अक्स

राजद नेता और विधायक तेज प्रताप ने कहा कि जब वो भाषण देते हैं।  तब लोग उनसे कहते हैं कि लगता है लालू यादव बोल रहे हैं।  मतलब कि तेज प्रताप में लालू यादव का अक्स दिखाई देता है।  तेज प्रताप ने यह भी दावा किया कि लोग मेरे बारे में सपने देखते हैं।

पिता को बताया अपना आदर्श

तेज प्रताप ने अपना आदर्श अपने पिता लालू प्रसाद यादव को बताया।  उन्होंने कहा कि अपने पिता की वजह से हमने गरीबी नहीं देखी।  अपनी जिंदगी में किसी तरह का संघर्ष नहीं करना पड़ा।  हमें सबकुछ बना बनाया मिल गया।  लालू प्रसाद यादव ने समाज के हर वर्ग के लिए कापी संघर्ष किया है।  उन्होंने सभी जातियों को एक समान समझा है और उनके साथ अच्छा व्यवहार किया है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments