स्टोरी हाईलाइट्स
दिल्ली-NCR में बारिश बनी आफत
Ghaziabad में अंडरपास डूबा
लोगों के किचन तक पहुंचा पानी
शनिवार की सुबह दिल्ली एनसीआर (Delhi Rains) के लिए आफत बनकर आई। शनिवार को राजधानी क्षेत्र में भारी बारिश हुई है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad Rain) जिले में बारिश ने बुरा हाल कर रखा है। शहर के विजयनगर इलाके में एक गौशाला के पास बना अंडरपास पूरी तरह से पानी में डूब गया। जिसकी वजह से आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया है। वहीं शहर के कुछ इलाकों में घरों के अंदर पानी घुस गया है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
Ghaziabad Rain के बादअंडरपास डूबने से आवागमन ठप
शुक्रवार को पूरी रात बारिश होने से गाजिय़ाबाद ( Ghaziabad Rain) में बरसात का पानी अब आफत बन गया है। भीषण बारिश के चलते एक अंडरपास पूरी तरह से डूब गया है। जिसका वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक नाले का पानी सोसायटी के अंदर घुस गया है।
@dm_ghaziabad @gdagzb @UPGovt @myogioffice Software professionals and salaried class people does not have time to protest. So facing such problem even after paying tax and high cost of residential flat. Middle class is not big vote bank but give big contribution. Jai Hind! pic.twitter.com/cilKI3lEOw
— Brajesh Jha (@BrajeshJhaIN) August 21, 2021
यह भी पढ़ें- Vidhan Sabha:उज्ज्वला योजना का नाम बदलकर ‘बुझव्वला योजना’ कर देनी चाहिए-अखिलेश
घरों में घुसा पानी
भारी बारिश के चलते गाजियाबाद की सोसायिटी में बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पानी लोगों के किचन तक जा पहुंचा है। वहीं कुछ जगह तो नाले का पानी लोगों के घरों में घुस गया है। जिससे लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं। सोसायटी के लोगों का कहना है कि बिल्डर ने नाले की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है, इसलिए नाला यहां बंद हो जाता है। आपको बता दें कि नाले का जलस्तर बढ़ गया, जिससे बाउंड्री ढह गई।
क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक?
दिल्ली एनसीआर में बारिश को लेकर मौसम विभाग (IMD)का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में ऐसा ही मौसम बना रहेगा। मौसम विभाग ने ट्वीट करते हुए लिखा , ‘दिल्ली में पिछले 24 घंटों में सुबह 8.30 बजे तक सफदरजंग में 138.8, लोदी रोड में 149.0, रिज में 149.2, पालम में 84.0 और आया नगर में 68.2 मिमी बारिश हुई।’
21/08/2021: 09:00 IST; Thunderstorm with light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of most places of Delhi, NCR ( Bahadurgarh, Faridabad, Ballabhgarh, Loni Dehat, Hindon AF Station, Ghaziabad, Indirapuram, Noida, Greater Noida) Kaithal, Karnal,
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 21, 2021