स्टोरी हाइलाइट्स
Gehraiyaan का ट्रेलर रिलीज
Amazon Prime होगा स्ट्रीम
11 फरवरी में आएगी फिल्म
मुबंईः डायरेक्टर शकुन बत्रा की मच अवेटड फिल्म ‘Gehraiyaan ‘ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया. जिसको लेकर फैंस चुका है. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे, धैर्य करवा प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. इसके अलाव इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर ने भी अहम किरदार में नजर आने वाले है. Amazon Prime के यूट्यूब चैनल पर Gehraiyaan का ट्रेलर रिलीज के 8 घंटे में रिकॉर्ड 6 मिलियन ब्यूज मिल चुके है. जिससे साफ जाहिर है कि दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.
Urfi javed के बिकनी लुक ने फैंस के उड़ाए होश, एक्ट्रेस ने फोटो ब्लर कर शेयर की तस्वीर
Gehraiyaan
‘Gehraiyaan ‘ आज के जमाने की एक रिलेशनशिप ड्रामा मूवी है, जिसमें आजकल की रिश्ते की उलझनों को दिखाया गया है. जिससे जीवन के उतार चढ़ाव के साथ -साथ इसे बेहद खुबसूरती से हैंडल किया गया है. आज के वक्त में युवाओं की लव लाइफ और अपनी मर्जी से जिंदगी बिताने की इच्छा को पर खासा फोक्स किया गया है.
शनाया कपूर की ग्लैमर ने लगाई आग, टोन्ड फिगर को फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की पिक्चर्स
11 फरवरी को Gehraiyaan का होगा वर्ल्ड प्रीमियर
बता दें कि Gehraiyaan का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. जो 11 फरवरी को Amazon Prime के ओटीटी प्लेटफार्म पर ‘गहराइयां’ का वर्ल्ड प्रीमियर किया जाएगा. यानी वैलेंटाइन-डे से ठीक तीन दिन पहले. डायरेक्टर शकुन बत्रा ने इससे पहले कपूर एंड संस औऱ एक मैं और एक तू का भी निर्देशन कर चुके है.
Gehraiyaan के बारें में दीपिका ने बताया..
Gehraiyaan के बारें में बात करते हुए एक इंटरव्यू में दीपिका पादुकोन ने बताया कि, ”गहराइयां में मैंने अलीशा का किरदार निभाया है जो मेरे दिल के बेहद करीब है. निश्चित तौर पर यह पर्दे पर मेरे द्वारा निभाए गए सबसे चुनौतीपूर्ण किरदारों में से एक है. मुझे इस तरह के मजेदार और चुनौतियों से भरे किरदार को निभाने का मौका मिला, जिसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं. सभी किरदारों का संघर्ष और उनका सफर एकदम असली, स्वाभाविक और आम लोगों के जीवन से जुड़ा है.”
दीपिका ने आगे कहा की, ”हमने दर्शकों को एक ऐसे सफर पर ले जाने की कोशिश की है, जिनसे वे जुड़ाव महसूस कर सकेंगे. आपसी रिश्तों और इंसान के दिल की भावनाओं को पर्दे पर उतारने के मामले में शकुन को महारत हासिल है. उन्होंने फिल्म ‘गहराइयां’ के माध्यम से एक बार फिर से एक ऐसी कहानी तैयार की है, जो सभी को पसंद आएगी. इस बात से मैं बेहद उत्साहित हूं कि अमेजन प्राइम वीडियो के माध्यम से यह फिल्म दुनिया भर के दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी.’
After the wave washes us out – all we are defined by is our choices.#GehraiyaanOnPrime trailer out now, film releasing on Feb 11.https://t.co/kvg0lP2Rdx pic.twitter.com/NLeTvfMClr
— Siddhant Chaturvedi (@SiddyChats) January 20, 2022
ये भी पढ़े…
योगी के खिलाफ गोरखपुर सीट चुनाव लड़ेंगे चंद्रशेखर, विपक्षी दलों के सुर हुए एक
Omicron से लड़ने में फायदेमंद हो सकती हैं ये हरी सब्जियां, इम्यूनिटी को बढ़ाने में रामबाण