Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमदेशG-20 Summit: इटली पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, लोगों ने पूछा ‘नरेंद्र भाई केम...

G-20 Summit: इटली पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, लोगों ने पूछा ‘नरेंद्र भाई केम छो’ पीएम ने दिया मजेदार जवाब

स्टोरी हाईलाइट्स
रोम पहुंचे PM मोदी
हुआ भव्य स्वागत
2023 में भारत करेगा मेजबानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार की रात इटली पहुंच गए। राजधानी रोम में पियाजा गांधी स्थल पर जाकर पीएम मोदी ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान भारतीय मूल के लोगों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान वहां मौजूद एक शख्स ने पीएम से पूछा कि ‘नरेंद्र भाई केम छो’ इस सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हंसते हुए कहा कि ‘मजा मा छो’

मंत्रोचार के साथ हुआ PM  का स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार देर रात इटली (Italy) की राजधानी रोम पहुंचे। यहां पीएम के स्वागत के लिए जोरदार तैयारियां की गईं थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पियाजा गांधी में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने भी पहुंचे। इस दौरान भारतीय मूल के लोगों ने पीएम मोदी का संस्कृत के मंत्रों के साथ स्वागत किया। पीएम ने भी मंत्रों को दोहराते हुए लोगों का अभिवादन किया। इसी दौरान एक शख्स ने पीएम से मजेदार सवाल किया कि, ‘नरेंद्र भाई केम छो’ इस सवाल का मजेदार जबाव देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘मजा मा छो’

G-20 Summit सम्मेलन में इन मुद्दों पर होगी चर्चा

जी-20 शिखर सम्मेलन बहुत ही अहम माना जा रहा है। कोरोना काल के बाद पहली बार 20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष एक साथ मिलकर कई बड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इनमें कोरोना महामारी, वैश्विक अर्थव्यवस्था और पर्यावरण के मुद्दे पर चर्चा होने के आसार हैं। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान 30 अक्टूबर को पोप से मिलने वेटिकन सिटी भी जाएंगे। इसके बाद वे 1 और 2 अक्टूबर को ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के आमंत्रण पर ग्लासगो के दौरे पर रहेंगे।

ये भी पढ़ें- रेलवे ने IRCTC से मांगा 50% सुविधा शुल्क, शेयरों में गिरावट के बाद फैसले से पलटा Indian Railway

बता दें कि प्रधानमंत्री का ये 8वां शिखर सम्मेलन है, जबकि रोम में आयोजित ये 16वां शिखर सम्मेलन है। 2023 में भारत भी G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments