Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमHOT BOXबी ग्रेड फिल्मों से लेकर कंगना रनौत के लॉकअप तक, ऐसा रहा...

बी ग्रेड फिल्मों से लेकर कंगना रनौत के लॉकअप तक, ऐसा रहा है रश्मि देसाई का सफर

स्टोरी हाइलाइट्स

Rashmi Desai रियलिटी टीवी शोज लॉकअप में आएंगी नजर

कंगना रनौत के शो लॉक-अप में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री

नई दिल्लीः एक्ट्रेस Rashmi Desai टीवी की दुनिया से लेकर रियलिटी टीवी शोज की क्वीन बन चुकी है. बिग बॉस के अलग-अलग सीजन में बतौर कंटेसेटेंट नजर आ चुकीं Rashmi Desai अब चर्चित रियालिटी टीवी शो लॉक अप में नजर आने वाली हैं. खबरों के अनुसार रश्मि देसाई कंगना रनौत के शो लॉक-अप में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री करेंगी. जो इस लॉक-अप की कैदी नंबर 16 होंगी. देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस की अनुभवी खिलाड़ी रह चुकी रश्मि इस नए शो में क्या धमाल मचाती है. हालांकि गौर करने वाली बात यह भी है कि रश्मि का अब तक सफर बेहद चुनौतीपूर्ण रहा है. रश्मि देशाई ने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे है. बी ग्रेड फिल्मों में काम करने से लेकर आज टीवी इंडस्ट्री की स्टार बनने का सफर आसान नहीं रहा है. चलिए आपको बताते कैसा रहा है रस्मि देशाई का सफर.

Rashmi Desai

 

Rashmi Desai का सफर

Rashmi Desai ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2002 में की थी. असम की एक फिल्म कन्यादान से रश्मि ने अपने एंक्टिग करियर की शुरूआत की थी. इसके बाद 2004 में उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म यह लम्हे जुदाई के से बॉलीवुड में डेब्यू किया. लेकिन रश्मि का करियर बॉलीवुड में उतना परवान नहीं चढ़ पाया. इसके बाद रश्मि देसाई के भोजपुरी इंडस्ट्री की तरफ रूख किया. 2004 में रश्मि ने हम बालब्रह्मचारी तू कन्या कुमारी नाम की एक भोजपुरी फिल्म में काम किया था. इसके बाद बम्बई की लैला छपरा का छैला, कंगना खनके पिया के अंगना, गजब भइल रामा, सुहागन बना दे सजना हमार, पप्पू से प्यार हो गइल जैसी कई भोजपुरी फिल्मों में अभिनय किया. रश्मि को सलमान खान की फिल्म दबंग 2 के गाने दगाबाज रे में भी देखा गया. वही रश्मि ने गुजराती फिल्म सुपरस्टार में भी काम किया है.

Rashmi Desai

टीवी इंडस्ट्री से चमकी Rashmi Desai किस्मत

फिल्मों में हाथ आजमाने के साथ-साथ रश्मि ने टीवी इंडस्ट्री में भी किस्मत आजमाया. सीरियल परी हूं मैं रश्मि को पहचान मिली. जिसमें रश्मि ने डबल रोल निभाया था. लेकिन रशिम को असली पहचान सीरियल उतरन से मिली जिसने उनकी किस्मत पलट दी. 2009 में आए इस सीरियल में रश्मि ने तपस्या ठाकुर का रोल निभाया था. उनका यह किरदार लोगों को आज भी याद है. इसी पॉपुलैरिटी की बदौलत रश्मि देसाई ने रियलिटी शोज की दुनिया में कदम रखा.

Rashmi Desai

इन रियलिटी शो की रहीं हिस्सा Rashmi

रश्मि ने जरा नचके दिखा, झलक दिखला जा 5, नच बलिए 7, कॉमेडी सर्कस 3 का तड़का, खतरों के खिलाड़ी 6 जैसे कई रियलिटी शोज में हिस्सा लिया और कुछ शो में वह फाइनलिस्ट भी बनी.इसके बाद 2017 में रश्मि देसाई का सीरियल दिल से दिल तक ने उन्हें और मशहूर कर दिया. सरोगेसी पर बने इस शो में रश्मि एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ नजर आई जिसे दर्शकों ने खूब पंसद किया. और इस शो के बाद रश्मि देसाई बिग बॉस 13 में नजर आई.

Rashmi Desai

बिग बॉस से मिली नई पहचान

इसी सीजन में रश्मि के साथ सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, पारस छाबड़ा संग और भी कई सेलेब्स नजर आए थे. जिसमें रश्मि के खेल को काफी पसंद किया गया था. बिग बॉस के इस सीजन को सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता था. रश्मि इसमें तीसरी रनर अप रही थीं. इसके बाद रश्मि कलर्स के चर्चित टीवी सिरियल नागिन में नजर आई. इसके बाद रश्मि फिर बिग बॉस ओटीटी में भी नजर आई और बिग बॉस 15 में उन्हें एक बार फिर कंटेस्टेंट के रूप में देखा गया. इसमें वो 5वी रनरअप रहीं थी. जिसके बाद अब एक बार फिर रश्मि एक रियाल्टी शों लॉक-अप में नजर आने वाली है. जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहें है.

Rashmi

ये भी पढ़े…

मां ने अपनी ही 2 माह की बेटी को गला घोट ओवन में डालाा, वजह बेहद शर्मनाक

ऐसे सुलझी थी सीरियल ब्लास्ट की गुत्थी, जिसमें एक साथ 38 दोषियों को मिली फांसी

क्लास में फर्श पर बैठने को लेकर दो छात्रों में विवाद, कट्टा लेकर स्कूल पहुंच गया परिवार

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments