स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकियों का भंड़ाफोड किया है। आतंकी मोटरसाइकिल से आइईडी हमला करने की फिराक में थे। पुलिस ने चारों आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है।
स्टोरी हाईलाइट्स
15 अगस्त से पहले दिल्ली अलर्ट मोड पर
जम्मू कश्मीर में जैश के चार आतंकी गिरफ्तार
बाइक से IED हमले की फिराक में थे आतंकी
स्वतंत्रता दिवस (15August) से ठीक एक दिन पहले जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) ने आतंकियों का भंड़ाफोड किया है। आतंकी मोटरसाइकिल से आइईडी हमला करने की फिराक में थे। पुलिस ने चारों आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है।
15August पर आतंकी हमले की तैयारी
स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों जोरों पर हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में आजादी के जश्न को मनाने के लिए कार्यक्रमों की तैयारियां चल रही हैं। वहीं 15August पर आंतकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आतंकियों (Aatankvadi) के खिलाफ सेना (Indian Army) लगातार आपरेशन चला रही है। एक जॉइंट ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया है। यहां से ग्रेनेड और डेटोनेटर सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है।
Bike से IED हमला करने की थी तैयारी
जम्मू कश्मीर पुलिस की स्पेशल टीम और अर्धसैनिक बलों के जवानों ने कहारा में टाटा जंगलों में आपरेशन चलाया। सुरक्षाबलों को शक होने पर पूरे इलाके की घेराबंदी की गई। इस आपरेशन में जैश के चार आतंकी गिरफ्तार हुए हैं। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुआ है। पकड़े गए आतंकी 15 अगस्त से पहले एक बड़े हमले की फिराक में थे।
राजधानी दिल्ली अलर्ट मोड पर
स्वतंत्रता दिवस से पहले राजधानी दिल्ली (Delhi) में आतंकी हमले को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान जगह-जगह गश्त कर रहे हैं। वहीं लाल किले के पास भारी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है। साथ ही लाल किले (Red Fort) के पास 6 मोस्टवांटेड आतंकियों के पोस्टर भी चिपकाए गए हैं। लगाए गए पोस्टरों में आतंकियों का नाम और पता लिखा गया है। चिपकाए गए पोस्टर के सभी आतंकी अलकायदा से जुडे़ हैं।