Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
होमजुर्मकाबुल में एक मस्जिद और बस में चार धमाका, 16 की मौत,...

काबुल में एक मस्जिद और बस में चार धमाका, 16 की मौत, कई गंभीर घायल

काबुलः अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को एक मस्जिद और उत्तरी शहर मजार-ए-शरीफ में तीन मिनी बसों में धमाके हुए है. इस धमाके करीब 16 लोगों की मौत हो गई. जिसकी संख्या अभी और बढ़ सकती है. वहीं इस हादसे में करीब 15 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर भी है. सभी घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जहां इनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

दिल्ली की विशेष अदालत ने Yasin Malik को सुनाई उम्रकैद की सजा, जम्मू-कश्मीर में हाईअलर्ट

तीन महिलाओं की भी गई जान

इस हादसों के लेकर बल्ख प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता आसिफ वजीरी ने बताया कि बम शहर के विभिन्न जिलों में तीन मिनी बसों पर रखे गए थे. धमाकों में 15 अन्य लोग घायल हो गए. बल्ख स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख नजीबुल्लाह तवाना ने कहा कि वाहनों में हुए विस्फोटों में मारे गए लोगों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं.

 Kabul धमाके की नहीं ली किसी ने जिम्मेदारी

आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि बुधवार देर रात राजधानी काबुल में एक मस्जिद के अंदर एक और बम विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. वहीं काबुल के एक अस्पताल ने ट्वीट किया कि मस्जिद विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए. हालांकि इस ब्लास्ट के पीछे किसका हाथ इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है. और न ही इस धमाके का किसी संगठन ने जिम्मा लिया है. खबरों के अनुसार काबुल में एक मस्जिद के अंदर एक पंखे के अंदर बम रखा गया था.

रमजान के माह में भी Kabul में हुए थे कई ब्लास्ट

इससे पहले भी काबुल में कई धमाके हो चुके है. बीते माह ही 29 अप्रैल को काबुल में एक सुन्नी मस्जिद में हुए हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए थे. यहां बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक सूफी समुदाय के सदस्य मौजूद थे जो नमाज अदा करने को इकठ्ठा हुए थ. वहीं 21 अप्रैल को मजार-ए-शरीफ में एक शिया मस्जिद में हुए बम विस्फोट में कम से कम 12 नमाजियों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे. इसके अलावा रमजान के दौरान ही 22 अप्रैल को उत्तरी शहर कुंदुज में भी एक मस्जिद में बम विस्फोट हुआ था. जिसमें सूफी उपासकों को निशाना बनाया गया था. उस विस्फोट में लगभग 33 लोगों की जान गई थी.

ये भी पढ़े…

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments