स्टोरी हाईलाइट्स
पश्चिम बंगाल में BJP को झटका
Babul Supriyo टीएमसी में शामिल
बाबुल सुप्रियो की सुरक्षा कम की गई
पश्चिम बंगाल में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। कुछ दिन पहले बीजेपी छोड़ने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने टीएमसी ज्वाइन कर ली है। सीएम ममता बनर्जी के भतीजे व महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने टीएमसी की सदस्यता दिलाई। गौरतलब है कि जुलाई में बाबुल सुप्रियो ने बीजेपी को अलविदा कहा था। हालांकि, उस दौरान उन्होंने राजनीति से सन्यास लेने की बात कही थी। बहरहाल बंगाल में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है।
Babul Supriyo ने अचानक ज्वाइन की TMC
बाबुल सुप्रियो के अचानक टीएमसी (Tran Mul Congress) में शामिल होने की खबर ने सभी को चौंका दिया। क्योंकि जुलाई में बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने राजनीति से सन्यास लेने का ऐलान किया था। आज टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से मौजूदा सांसद बाबुल सुप्रियो टीएमसी में शामिल हो गए।
TMC ने जारी किया बयान
बाबुल सुप्रियो के टीएमसी में शामिल होने पर पार्टी की तरफ से अधिकारिक बयान जारी किया गया है। बयान में कहा गया कि ‘टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद बाबुल सुप्रियो टीएमसी में शामिल हो गए हैं। इस मौके पर हम उनका पार्टी में स्वागत करते हैं।
Today, in the presence of National General Secretary @abhishekaitc and RS MP @derekobrienmp, former Union Minister and sitting MP @SuPriyoBabul joined the Trinamool family.
We take this opportunity to extend a very warm welcome to him! pic.twitter.com/6OEeEz5OGj
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) September 18, 2021
स्वागत से अभिभूत हूं- Babul Supriyo
TMC में शामिल होने के बाद बाबुल सुप्रियो का बयान सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि, ‘जब मैंने कहा था कि मैं राजनीति छोड़ दूंगा तो इसका मतलब मेरे दिल से था। हालांकि मुझे लगा कि एक बहुत बड़ा अवसर मुझे सौंपा गया है। मेरे सभी दोस्तों ने कहा कि राजनीति छोड़ने का मेरा फैसला गलत और भावनात्मक था। मुझे बहुत गर्व है कि मैं अपना फैसला बदल रहा हूं। मैं बंगाल की सेवा करने के महान अवसर के लिए वापस आ रहा हूं। मैं बहुत उत्साहित हूँ। मैं सोमवार को दीदी ममता बनर्जी से मिलूंगा। गर्मजोशी भरे स्वागत से अभिभूत हूं।’
I meant it from my heart when I said I'll leave politics. However, I felt there was a huge opportunity that was entrusted upon me (on joining TMC). All my friends said my decision to leave politics was wrong and emotional: Former BJP leader Babul Supriyo after joining TMC today pic.twitter.com/y3OyymSc6a
— ANI (@ANI) September 18, 2021