अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में तालिबान से अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से मान्यता मांगी
स्टोरी हाईलाइट्स
महिलाओं को काम में मिलेगी आजादी
इस्लाम के खिलाफ काम न करे मीडिया
किसी को किडनैप नहीं किया जाएगा
तालिबान ने अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) की। अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में तालिबान ने कई बड़ी बातें कही हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिलाओं को लेकर बड़ी बात कही गई है। तालिबान का कहना है कि महिलाओं को काम करने की आजादी मिलेगी। साथ ही उसने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से मान्यता भी मांगी है।
Press Conference इस्लाम के खिलाफ काम न करे मीडिया
तालिबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद (Zabihullah Mujahid) अफगानिस्तान के कई प्रमुख मीडिया संस्थानों से प्रेस वार्ता में बात करते हुए कहा कि हमें 20 साल बाद आज़ादी मिली है। उसने मीडिया को केंद्रित करते हुए कहा कि “अपने सांस्कृतिक ढांचे के भीतर हम मीडिया के प्रति प्रतिबद्ध हैं। मीडिया को हमारी कमियों पर ध्यान देना चाहिए, ताकि हम राष्ट्र की अच्छे से सेवा कर सकें। लेकिन मीडिया को भी ये ध्यान में रखना चाहिए कि इस्लामी मूल्यों के ख़िलाफ़ कोई काम नहीं होना चाहिए।” साथ ही तालिबान ने प्राइवेट मीडिया (Press Conference) को लेकर कहा कि वह पहले की तरह काम करता रहेगा।
महिलाओं को मिलेगी काम करने की आजादी
तालिबान (Taliban) ने महिलाओं को लेकर बड़ी बात कही है। तालिबान प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि महिलाओं को स्कूल और अस्पतालों में काम करने की छूट मिलेगी। अफगानिस्तान को अपने नागरिकों के लिए ऐसे नियम बनाने की छूट है जो उनके मूल्यों के हिसाब से सही हों। उन्होंने कहा कि महिलाएं हमारे समाज और हमारे ढांचे के भीतर अब बहुत सक्रिय होने जा रही हैं।“
देश में ही रहें लोग
तालिबान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press conference) में पलायन कर रहे लोगों को लेकर कहा कि कोई देश छोड़कर न जाए। जो युवा देश में ही पढ़े-बढ़े वह देश में ही रहें। साथ ही ये भी कहा गया कि किसी को किडनैप नहीं किया जाएगा। किसी की जान नहीं ली जाएगी। ये उनका भी देश है सभी लोग यहीं रहें।