Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमUncategorizedगुजरात में मिला XE स्ट्रेन का पहला मामला, अधिकारियों में मचा हड़कप

गुजरात में मिला XE स्ट्रेन का पहला मामला, अधिकारियों में मचा हड़कप

स्टोरी हाइलाइट्स

गुजरात में मिला XE स्ट्रेन का पहला मामला,

पुष्टि पर भारत में होंगे दो XE स्ट्रेन संक्रमित

नई दिल्लीः दुनिया में कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर के बीच भारत में भी लगातार चिंता बनी हुई है. बीते दिनों में महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के नए स्ट्रेन की मिलने के दावे के बाद अब गुजरात के वडोदरा में एक व्यक्ति एक्सई पॉजिटिव पाया गया है. जिसे भारत का पहला XE स्ट्रेन मामला बताया जा रहा है. इससे पहले मुबंई में मिले संक्रमित में XE स्ट्रेन की पुष्टि नहीं हो पायी थी. और उसकी उसकी जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जा रही है. ऐसे में अगर रिपोर्ट में XE स्ट्रेन की पुष्टि होती है तो भारत में दो एक्सई स्ट्रेन संक्रमित हो जाएंगे.

भारत के बारें में इमरान खान ने ऐसा क्या कह दिया, कि भड़क गया है पाकिस्तान का विपक्ष,जाने

WHO के अनुसार XE स्ट्रेन

वडोदरा के स्वास्थ्य अधिकारी ने एक व्यक्ति के XE स्ट्रेन से संक्रमित होने की सूचना दी है. गौरतलब है कि ये खबर सबसे ज्यादा चिंता का विषय इसलिए भी है क्योंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार ओमिक्रॉन वैरिएंट का नया स्ट्रेन एक्सई बीए.2 स्ट्रेन से 10 फीसदी ज्यादा संक्रमित है. यह बीए.1 व बीए.2 का मिलाजुला रूप होने से ज्यादा संक्रमित है.

यूपी सीएम ऑफिस का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर ने अकाउंट से शेयर की ये जानकारी

गुजरात में चल रही है जीनोम सीक्वेंसिंग

हफ्ते की शुरूआत में ही खबर आई थी कि दक्षिण अफ्रीका से मुंबई पहुंची एक महिला फैशन डिजाइनर में एक्सई स्ट्रेन मिला है. हालांकि बीएमसी की इस रिपोर्ट का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने तत्काल खंडन किया था. साथ ही संक्रमित महिला के सैंपल की इंसाकॉग के जरिए गुजरात की लैब में जीनोम सीक्वेंसिंग कराने का निर्देश दिया था. जीनोम सीक्वेंसिंंग की रिपोर्ट अभी नहीं आई है. इंसाकॉग के विशेषज्ञों का कहना है कि मुंबई के मरीज के सैंपल के अनुक्रमण की तस्वीरें एक्सई स्ट्रेन की तस्वीरों से मेल नहीं खाती हैं. इस बीच, गुजरात में एक्सई का एक और संक्रमित मिलने की खबर है.

विशेषज्ञयों के अनुसार

आपको बता दें कि एक्सई स्ट्रेन सबसे पहले ब्रिटेन में मिला था. इसी बीच भारतीय वायरोलॉजिस्ट के अनुसार XE स्ट्रेन कितना ताकतवर है और क्या यह देश में एक और लहर ला सकता है? यह कहना अभी मुश्किल है. एहतियाती उपाय जारी रखना आवश्यक है. स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि ओमिक्रॉन के सब स्ट्रेन देश के विभिन्न हिस्सों में मिल रहे हैं, लेकिन इनके कारण संक्रमण बढ़ने के अभी कोई संकेत नहीं मिले हैं.

ये भी पढ़े…

ऑस्कर ने Will Smith पर लगाया 10 साल का बैन, थप्पड़ कांड के बाद एकेडमी का फैसला

उत्तराखंड में भ्रष्टाचार रोकने को लेकर सीएम धामी की बड़ा फैसला, अब इस नंबर पर करें शिकायत, तुरंत होगी कार्रवाई

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments