Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमसमाचारउत्तर कोरिया में मिला ओमिक्रॉन का पहला केस तो किम जोंग उन...

उत्तर कोरिया में मिला ओमिक्रॉन का पहला केस तो किम जोंग उन ने जारी कर दिया ये फरमान

नई दिल्लीः कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है. जिससे उत्तर कोरिया भी अछूता नहीं है. इसी बीच गुरुवार को उत्तर कोरिया में कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है. जिसके बाद नार्थ कोरिया के शासक किम जोग उन ने पूरे देश में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी गई. सरकार से जुड़ी अधिकारियों के अनुसार जिस व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है, वह कई दिनों से बुखार से पीड़ित था. जिसके जांच के बाद सामने आया कि, व्यक्ति ओमिक्रोंन वैरिएंट की चपेट में है.

सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रद्रोह की धारा 124 ए पर लगाई रोक, नहीं दर्ज होगा कोई नया केस, तो केंद्र ने की ये बड़ी अपील

उत्तर कोरिया की राजधानी दो दिनों के लिए की बंद

कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक नार्थ कोरिया में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आने के बाद किम जोंग उन ने अधिकारियों के साथ बैठक की और संक्रमण को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. वहीं खबर यह भी आ रही है कि उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

उत्तर कोरिया में प्रवेश करने वालों की हो कड़ी जांच

देश में पहला ओमिक्रोन का मामला सामने आने के बाद उत्तर कोरिया की सीमाओं पर निगरानी कड़ी कर दी गई है. किम जाेंग उन ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि बाहर से आने वालों की सघन जांच की जाए और उन्हें कुछ दिनों तक क्वारंटीन में रखकर उनकी निगरानी भी किया जाए.

ये भी पढ़े….

विवादों के बीच Ravindra Jadeja IPL 2022 से हुए बाहर, चेन्नई सुपर किंग्स ने जारी किया बयान

श्रीलंका राष्ट्रपति का बड़ा ऐलान, इसी हफ्ते होगी नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति और नई कैबिनेट की गठन

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments