Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमHOT BOXBharti Singh पर FIR, सिख समुदाय पर मजाक बनाना पड़ा मंहगा, जाने...

Bharti Singh पर FIR, सिख समुदाय पर मजाक बनाना पड़ा मंहगा, जाने पूरा मामला

नई दिल्लीः कॉमेडी सर्कस और द कपिल शर्मा शो की चर्चित हास्य कलाकर Bharti Singh पर आईपीसी के सेक्शन 295-A के तहत पुलिस ने FIR दर्ज की है. भारती सिंह पर ये FIR SGPC ने दर्ज करवाई है. दरअसल कुछ दिनों पहले Bharti Singh ने मूंछ और दाढ़ी पर एक जोक मारा था.  जिसके बाद सिख समुदाय के लोग उनसे नाराज हो गये थे. और भारती को दाढ़ी जोक पर किये कमेंट का जमकर विरोध हुआ था. साथ ही भारती सिंह को सोशल मीडिया ट्रोल भी किया जा रहा था.

Karnataka के इस चर्चित मस्जिद के भी मंदिर होने का दावा, मांगी जा रही पूजा की इजाजत

Bharti Singh पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

Bharti Singh के इस मजाकिया कंंमेट को लेकर सिख समुदाय ने आपत्ति जातते हुए. उनके खिलाफ काफी विरोध प्रदर्शन भी किया था. मामला बढ़ता देख भारती सिंह अपने सोशल मीडिया हैंडल से हाथ जोड़कर सिख समुदाय से माफी भी मांगी थी. लेकिन सिख समुदाय ने उन्हें माफ नही किया. और SGPC सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने के आरोप में कॉमेडियन भारती सिंह केस दर्ज कराया है.

Gyanvapi में शिवलिंग के अलावा और क्या-क्या मिला! सर्वे के बाद अधिवक्ताओं के दावे अलग-अलग क्यों?

ये है मामला?

गौरतलब है कि Bharti Singh के कॉमेडी शो में टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन गेस्ट के तौर पर नजर आई थीं. जैस्मिन से मस्ती करते हुए भारती कहती नजर आईं थी कि दाढ़ी-मूंछ क्यों नहीं चाहिए. दूध पीने के बाद दाढ़ी मुंह में डालों तो सेवइयों का टेस्ट आता है. मेरी काफी सारी फ्रेंड्स जिनकी अभी शादी हुई है वो सारा दिन दाढी-मूंछ से जुएं निकालने में बिजी रहती हैं. बस फिर क्या था दाढ़ी-मूंछों पर भारती की इसी कमेंट ने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया.

Bharti Singh ने मांगी थी माफी

जिसके बाद Bharti Singh अपने इस पर मांफी मांगते हुए कहा था कि,  ‘मैंने कभी भी किसी धर्म या किसी जाति के बारे में नहीं बोली कि इस धर्म के लोग दाढ़ी रखते हैं और ये प्रॉब्लम होती है. पंजाबी के लिए नहीं बोला है कि वो दाढ़ी रखते हैं और परेशानी होती है. मैं जनरल बोल रही थी. कॉमेडी कर रही थी अपनी दोस्त के साथ. दाढ़ी-मूंछे तो आज कल हर कोई रखता है. लेकिन अगर मेरी बात से किसी भी धर्म के लोगों को दुख पहुंचा है तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं. मैं खुद पंजाबी हूं. मैं अमृतसर में पैदा हुई हूं. मैं पंजाब का मान पूरा रखूंगी और मुझे गर्व है कि मैं पंजाबी हूं.’

ये भी पढ़े….

उत्तर प्रदेश सरकार एक से आठ तक के विद्यार्थियों को देगी 1100 रुपये की छात्रवृत्ति. जानिए पूरी प्रक्रिया

इंदिरा गांधी ने पहली बार अल्पसंख्यकों के खिलाफ चलवाया था बुलडोजर, बीजेपी ने इस बड़ी घटना का किया जिक्र

 

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments