Monday, December 11, 2023
Google search engine
होमदेशभड़काऊ भाषण के मामले में असदुद्दीन ओवैसी समेत 11 के खिलाफ एफआईआर

भड़काऊ भाषण के मामले में असदुद्दीन ओवैसी समेत 11 के खिलाफ एफआईआर

नई दिल्लीः नुपुर शर्मा के पैंगबर मोहम्मद पर की टिप्पणी के बाद चल रहे विवाद को लेकर पूरे देश में मौहाल गर्म है. इसी बीच बुधवार को दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ इकाई ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को नामजद करते हुए कथित तौर पर भड़काऊ टिप्पणी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. ओवैसी पर एफआईआर दर्ज के होने के बाद एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने पार्लियामेंट थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है.

11 को किया गया नामजद

ओवैसी समेंत 11 लोगों पर दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. जिनमें स्वामी नरसिंहानंद, नुपुर शर्मा, नवीन कुमार जिंदल, शादाब चौहान, सबा नकवी, मौलाना मुफ्ती नदीम, अब्दुर रहमान, गुलजार अंसारी, अनिल कुमार मीणा, पूजा शकुन पांडेय का नाम शामिल है.  दिल्ली पुलिस का आरोप है कि सभी आरोपी कथित रूप से नफरत के संदेश फैला रहे थे, विभिन्न समूहों को उकसा रहे थे और ऐसी स्थिति पैदा कर रहे थे, जो शांति को भंग कर रहा था.

पार्टी ने की कार्रवाई

गौरतलब है कि बीते दिनों पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के बाद भाजपा ने प्रवक्ता नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था. साथ ही पार्टी के दिल्ली मीडिया सेल के प्रमुख नवीन जिंदल को भी भाजपा ने निष्कासित कर दिया था. क्योंकि उन्होंने पैंगबर मोहम्मद पर कथित तौर पर आपतिजनक ट्वीट किया थाय

नुपुर शर्मा ने कहा था पार्टी का निर्णय स्वीकार

पार्टी द्वारा इसके कारवाई के बाद नुपुर शर्मा ने मंगलवार को कहा था कि वे पार्टी के निर्णय को स्वीकार करती हैं और उसका सम्मान करती हैं.मैं संगठन में व्यवहारिक रूप से पली-बढ़ी हूं. मैं उनके निर्णय को स्वीकार करती हूं और उसका सम्मान करती हूं.

नवीन जिंदल को धमकी

वहीं, नुपुर शर्मा के बाद नवीन कुमार जिंदल ने दावा किया कि उन्हें व उनके परिजनों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. जिंदल ने एक जून को मुहम्मद साहब पर विवादित ट्वीट किया था, जिसके बाद उनपर सोशल मीडिया पर हमला हो रहा है.

ये भी पढ़े…

आरबीआई ने फिर बढ़ाई रेपो रेट, आम आदमी के दैनिक जीवन पर पड़ेगा ये प्रभाव, जानिए

लारेंस बिस्नोई के गुर्गों ने सिद्धु मुसेवाला के हत्या के राज से उठाया पर्दा, बोले, कई बार फोन कर समझाया पर वह नहीं माना

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments