स्टोरी हाईलाइट्स
वैक्सीनेशन में भारत ने रचा कीर्तिमान
50 करोड़ डोज का आंकड़ा पार
पीएम मोदी, हेल्थ मिनिस्टर का ट्वीट
भारत ने वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के मामले में रिकॉर्ड बनाया है। देश में अबतक कोरोना वैक्सीन की 50 करोड़ डोज दी जा चुकी है। इस उपलब्धि पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया है। वहीं इस पर पीएम मोदी ने भी ट्वीट किया है। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए यह आंकड़ा संतोषजनक तो है। लेकिन अभी इस अभियान को और भी तेज करने की जरूरत है।
50 करोड़ के पार Corona Vaccination
Corona Vaccine की डोज 50 करोड़ पार होने पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपने ट्वीट में लिखा है। कोरोना से लड़ाई में भारत ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। देश ने टीकाकरण में 50 करोड़ के आंकड़े को पार किया है। इसके लिए सबको बधाई और स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद।
COVID-19 vaccination numbers cross 50 crore-mark; PM Narendra Modi reassures free inoculation for all
https://t.co/cbw6IMHZlivia NaMo App
— Office of Mansukh Mandaviya (@OfficeOf_MM) August 7, 2021
पीएम मोदी ने भी किया ट्वीट
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसपर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि भारत ने कोरोना वैक्सीन के खिलाफ जंग में एक मजबूत प्रेरणा ली है। वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50 करोड़ को पार कर गया है। उम्मीद है कि हम ऐसे ही आंकड़ा बनाए रखेंगे। जिससे कि ज्यादा ज्यादा देशवासियों को वैक्सीन मिल सके।
कल ही भारत ने 50 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने के बहुत अहम पड़ाव को पार किया है।
दुनिया में ऐसे अनेक देश हैं, जिनकी कुल जनसंख्या से भी अधिक टीके भारत एक सप्ताह में लगा रहा है।
ये नए भारत का, आत्मनिर्भर होते भारत का नया सामर्थ्य है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) August 7, 2021