Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमदेश50 करोड़ वैक्सीनेशन कर भारत ने रचा कीर्तिमान, पीएम मोदी ने दी...

50 करोड़ वैक्सीनेशन कर भारत ने रचा कीर्तिमान, पीएम मोदी ने दी बधाई

स्टोरी हाईलाइट्स
वैक्सीनेशन में भारत ने रचा कीर्तिमान
50 करोड़ डोज का आंकड़ा पार
पीएम मोदी, हेल्थ मिनिस्टर का ट्वीट

भारत ने वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के मामले में रिकॉर्ड बनाया है।  देश में अबतक कोरोना वैक्सीन की 50 करोड़ डोज दी जा चुकी है।  इस उपलब्धि पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया है।  वहीं इस पर पीएम मोदी ने भी ट्वीट किया है।  कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए यह आंकड़ा संतोषजनक तो है।  लेकिन अभी इस अभियान को और भी तेज करने की जरूरत है।

50 करोड़ के पार Corona Vaccination

Corona Vaccine की डोज 50 करोड़ पार होने पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपने ट्वीट में लिखा है।  कोरोना से लड़ाई में भारत ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।  देश ने टीकाकरण में 50 करोड़ के आंकड़े को पार किया है।  इसके लिए सबको बधाई और स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद।

पीएम मोदी ने भी किया ट्वीट

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसपर ट्वीट किया है।  उन्होंने लिखा है कि भारत ने कोरोना वैक्सीन के खिलाफ जंग में एक मजबूत प्रेरणा ली है।  वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50 करोड़ को पार कर गया है।  उम्मीद है कि हम ऐसे ही आंकड़ा बनाए रखेंगे।  जिससे कि ज्यादा ज्यादा देशवासियों को  वैक्सीन मिल सके।

 देश में कोरोना संबंधित आंकड़े

1. कुल 3 करोड़ 10 लाख 55 हजार 861 कोरोना मरीज ठीक

2. कोरोना की रिकवरी रेट 97.37 फीसदी

3. पिछले 24 घंटों में 40 हजार 17 लोग ठीक

4. पिछले 24 घंटों में 38 हजार 628 नए मामले

5. फिलहाल कोरोना के 4 लाख 12 हजार 153 सक्रिय मरीज हैं

6. कुल मामलों के सक्रिय मामले 1.29 फीसदी

7. रोजाना की पॉजिटिविटी रेट 2.21 फीसदी

8. 47.83 करोड़ लोगों के टेस्ट

9. कोरोना से कुल 4 लाख 27 हजार 401 मौतें

उत्तर प्रदेश में भी वैक्सीनेशन में तेजी

वहीं देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अधिक जनसंख्या होने की वजह से यहां पर संक्रमण दर को कम करना चुनौती है।  हालांकि योगी सरकार इसपर लगातार काम कर रही है।  लेकिन कोरोना जब तक पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता यह लड़ाई पूरे विश्व में जारी रहेगी।

यूपी के कासगंज में टीकाकरण तेज

यूपी के कासगंज के अमांपुर कस्बा के पीएचसी पर रोजाना टीकाकरण के तय लक्ष्य से अधिक टीकाकरण हो रहा है।  यहां रोजाना 400 टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।  लेकिन यहां रोजाना 450 से अधिक टीका लगाया जा रहा है।  यहां कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए लोग भी जागरूक हुए हैं।  कासगंज के अमांपुर पीएचसी पर टीका लगवाने के लिए महिलाओं की संख्या अधिक पाई जा रही है।  यहां टीकाकरण के प्रति जागरुकता लाने में स्वास्थ्य विभाग का अहम रोल है।  अमांपुर के प्रभारी चिकित्सक आशीष कुमार की देख रेख में ये टीकाकरण अभियान चल रहा है।

तीसरी लहर को मात देने में तेज टीकाकरण जरूरी

अब इसे डर कहें या जागरुकता दूसरी लहर के बाद पूरे देश में टीकाकरण को लेकर लोगों में गंभीरता दिख रही है।  इधर कोराना की तीसरी लहर ने भी दस्तक दे दी है।  इसको देखते हुए टीकाकरण को अधिक से अधिक संख्या में कराना होगा।  तभी तीसरी लहर की भयावहता को कम या खत्म किया जा सकेगा।  इस  बारे में वैज्ञानिक और हेल्थ डिपार्टमेंट भी पहले ही आगाह कर चुके हैं।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments