हरियाणा के बहादुरगढ़ (Bahadurgarh Accident) से दुखद खबर सामने आई है। बहादुरगढ़ के बादली- गुरूग्राम रोड़ पर भीषण सड़क एक्सीडेंट हुआ है। जिसमें 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। मरने वालों में 8 लोग यूपी के बताए जा रहे हैं। मृतकों के शवों को बहादुरगढ़ के सिविल अस्पताल में ले जाया गया है। शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई।
ओवरटेक करते समय हुआ Bahadurgarh Accident
बहादुरगढ़ के झज्जर में बादली गुरूग्राम रोड़ पर आज सुबह करीब 3 बजे के आस पास एक कार राजस्थान से यूपी की तरफ आ रही थी। कार में 11 लोग सवार थे। उसी वक्त ड्राइवर ने किसी कारण वश बदली और फरुखनगर के बीच खड़े ट्रक के पीछे कार रोक दी। इस दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी जिससे 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहें हैं।
तीर्थ स्थल से लौट रह था परिवार
बहादुरगढ़ में हुए भीषण सड़क हादसे में मारे गए सभी लोग यूपी के फिरोजाबाद (Firozabad) के बताए जा रहे हैं। जो राजस्थान में गोगा मेड़ी के दर्शन कर लौट रहे थे। पुलिस ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाले। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।