Odisha के इस हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर दुख जताया. उन्होंने लिखा कि ओडिशा के गंजम जिले में एक दुखद दुर्घटना के कारण लोगों की जान जाने से मुझे गहरा दुख हुआ है. इस दुखद घड़ी में, शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.
ममता बनर्जी ने कहा Odisha के गंजाम
घटना पर ट्वीट करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिखा कि ओडिशा के गंजाम में हुई बस दुर्घटना में छह लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं. कुछ लोगों को इस घटना से सद्मा लगा है. मैं सभी के कुशल मंगल होने की कामना करती हूं साथ ही मृतकों के परिवार के प्रति मेरी संवेदना है. ममता ने कहा कि हमारा प्रशासन ओडिशा में अधिकारियों से संपर्क में है. मृतकों का जल्द से जल्द पोस्टमार्टम हो साथ ही घायलों का सही से इलाज हो इसकी अपील हम ओडिशा सरकार से करते हैं.
ये भी पढ़े…