स्टोरी हाइलाइट्स
यूक्रेन के खारकीव में भारतीय छात्र Naveen की मौत
सुबह ही हुई थी नवीन से बात
नई दिल्लीः खारकीव में रूसी सेना द्वारा जारी हमले की चपेट में आने से भारतीय छात्र की नवीन शेखरगौड़ा (Naveen) की मौत हो गयी. नवीन खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था. एमबीबीएस में चौथे साल के छात्र थे. भारतीय विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की. Naveenकर्नाटक के हावेरी के चालागेरी का रहने वाला था.
Naveen की मौत की घटना
खबरों के अनुसार नवीन की मौत को लेकर कई कहानी सामने आ रही है. कुछ लोगों के अनुसार जब वह अपने अपार्टमेंट से स्टेशन की ओर जा रहा था, तभी रूस के हमले की वजह से लगी आग की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. वही कुछ खबरों के अनुसार नवीन पास के स्टोर पर सामान लेने और करेंसी एक्सचेंज के लिए गए थे. इसी दौरान गोलीबारी की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई.
भारतीय दूतावास अब तक खारकीव में छात्र के संपर्क में नहींः Naveen के पिता
गौरतलब है कि नवीन के मौत के बाद उनके पिता शेखर गौड़ा ने कहा कि भारतीय दूतावास अब तक यूक्रेन के खारकीव में फंसे छात्रों से संपर्क तक नहीं कर पाया है. वहीं अपने बेटे के साथ उनकी आज सुबह ही फोन पर बात हुई थी. वह हर दिन दो या तीन बार फोन पर बात करते थे. लेकिन आज सुबह नवीन के से बात होने के बाद फिर उसकी मौत की खबर आई. जिसका विडियों सोशल मीडिया पर वायरल है.
#IndianStudent Naveen is today passed away in Ukraine amid war between #RussiaUkraineWar He was out buying some groceries Unfortunately, shelling had happened is the reason Naveen is no more.
This is his video of talking to parents two days before today incidence#ModiActNow pic.twitter.com/jwsfOZWPCQ
— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) March 1, 2022
Naveen के वीडियों कॉल का वीडियो वायरल
नवीन की मौत के बाद नवीन का वह वीडियो कॉल भी वायरल हो रहा हऐ जिसमें वो अपने पिता से बात कर रहें है. ये वीडियों दो दिन पहले का बताया जा रहा है, इस वीडियो में नवीन के परिजन उसे अपने अपार्टमेंट के ऊपर तिरंगा लगाने के लिए बोल रहे हैं. इस आखिरी वीडियो कॉल में परिजनों की बात पर सहमति जताते दिख रहा है.
खारकीव में भारतीय छात्र
बता दें कि खारकीव में अब भी 3000 से 4000 छात्र फसें हुए है. जो भारत सरकार से मदद के लिए वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहें है.
ये भी पढ़े…
बेलारूस में यूक्रेन और रूस की मीटिंग खत्म, बैठक में यूक्रेन ने रखी ये बड़ी शर्त
Elon Musk यूक्रेन की मदद को आए आगे, अंतरीक्ष से भेजी ये बड़ी सहायता