Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमदेशFacebook का हुआ नामकरण, अब Meta के नाम से जाना जाएगा, जानें...

Facebook का हुआ नामकरण, अब Meta के नाम से जाना जाएगा, जानें क्यों बदलना पड़ा नाम?

स्टोरी हाईलाइट्स
फेसबुक ने बदला नाम
अब मेटा के नाम से जाना जाएगा
लोगों को बड़े पैमाने पर मिलेगी नौकरी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने बड़ा बदलाव किया है। कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार शाम को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने ऐलान किया कि, अब से कंपनी का नाम फेसबुक ( Facebook- Meta) की बजाय ‘मेटा’ होगा। लंबे समय से फेसबुक के नाम बदलने को लेकर चर्चा चल रही थी। जिस पर अब विराम लग गया है।

फेसबुक हुआ Meta

दुनिया भर में विख्यात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक का नाम अब बदल गया है। फेसबुक का नाम बदलने को लेकर पिछले कई महीनों से चर्चा चल रही थी। जिसको लेकर गुरुवार शाम को फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने एक मीटिंग के दौरान बड़ा ऐलान किया। जुकरबर्ग ने फेसबुक को एक अलग पहचान देते हुए उसका नाम मेटा कर दिया। इस दौरान मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि, मेटा ग्रीक शब्द ‘बियॉन्ड’ से आया है। यह दुनिया में कंपनी का बेहतरीन प्रतिनिधित्व करता है। हमारी कंपनी ऐसी है जो लोगों को जोड़ने के लिए टेक्नोलॉजी बनाती है। इस बदलाव का मकसद फेसबुक को मेटावर्स कंपनी के तौर पर पेश करना है। इसके बाद फेसबुक का मुख्य सोशल ऐप नए ब्रांड नेम के अंब्रेला में मौजूद होगा।

क्यों बदलना पड़ा नाम?

फेसबुक का नाम ऐसे समय में बदला गया है। जब फेसबुक काफी विवादों में घिरा हुआ है। फेसबुक को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं कि कंपनी यूजर्स का डेटा तक सुरक्षित नहीं रख पा रही है। गौरतलब है कि अभी हाल ही में फेसबुक के एक पूर्व कर्मचारी Frances Haugen ने कंपनी के कुछ सीक्रेट डॉक्यूमेंट लीक कर दिए थे, उसमें ये सामने आया था कि फेसबुक ने यूजर सेफ्टी के ऊपर अपने खुद के मुनाफे को रखा था। हालांकि, मार्क ने इसे झूठ बता दिया था, लेकिन इस दौरान कंपनी की काफी किरकिरी हुई थी।

Facebook- Meta से रोजगार के खुलेंगे अवसर

फेसबुक का नाम बदलने के बाद चर्चा है कि कंपनी अब लोगों को बड़े पैमाने पर नौकरी भी देगी। कई लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी खोल दिए हैं। फेसबुक (Facebook) अपने आप को दोबारा रीब्रान्ड तो कर ही रहा है, इसके अलावा अब 10 हजार के करीब नए लोगों को नौकरी पर रखने की भी तैयारी कर रहा है। ये सभी लोग मेटावर्स वाली दुनिया को बनाने में मदद करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें- Kisan Andolan: गाजीपुर बॉर्डर से पुलिस ने बैरिकेडिंग हटाई, खुल सकता है रास्ता

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments