स्टोरी हाइलाइट्स
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत की उम्मीद
केंद्र सरकार ने बनाई ये बड़ी योजना,
नई दिल्लीः देश में महंगाई की मार झेल रही जनता पर हर रोज बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के कीमत और भी बोझ डाल दिया है. आलम ये हैं कि 17 दिनों में 14 बार इनकी कीमतों में इजाफा हो चुका है. हालांकि, अब एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि आम जनता को पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी योजना तैयार की है. इसमें कहा गया है कि आने वाले कुछ दिनों तक इनकी कीमतें स्थिर बनी रह सकती है.
ओमिक्रॉन के नए XE स्ट्रेन को लेकर केंद्र और राज्य सरकार में ठनी, क्या है विवाद
केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल कीमतों पर तेल कंपनियों को दिए निर्देश
सरकार से जुड़े सूत्रों के अनुसार सरकार ने तेल की बढ़ती कीमतों के बीच आम जनता को राहत देने के लिए एक योजना तैयार की है, जिसके तहत पेट्रोल डीजल के दामों में फिर से स्थिरता बनी रह सकती है. सूत्रों के मुताबिक, सरकार की ओर से देश की प्रमुख तेल विपणन कंपनियों को इस तरह के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा ऐसी भी संभावना है कि अगर कच्चे तेल की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमी नहीं आती और दाम इसी तरह बढ़ते रहते हैं तो फिर सरकार पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में भी कटौती का कदम उठा सकती है. ताकि आम जनता के बोझ को कम किया जा सके. रिपोर्ट की मानें तो सरकार ने राज्यों को भी कहा है कि वे पेट्रोल-डीजल पर वसूले जाने वाले वैट में कटौती करें.
पेट्रोल-डीजल पर पेट्रोलियम मंत्री ने कही थी ये बात
बीते दिनों भी विपक्ष ने जब तेल की कीमतों को लेकर सरकार पर निशाना साधा था तो पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सरकार का बचाव करते हुए कहा था कि ऐसा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में बढ़ोतरी के कारण हुआ है. हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया कि देश की जनता को सस्ती कीमतों पर ईंधन उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं.
दो हफ्तों में 10 रुपये बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत
बता दें कि गुरुवार को देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया. लेकिन बुधवार तक इनमें 14 बार बढ़ोतरी की जा चुकी थी. बीते सत्र दोनों के दाम 80-80 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए थे. इन 17 दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम में 10 रुपये से ज्यादा की तेजी आ चुकी है. इस बीच सिर्फ तीन दिन 24 मार्च, एक अप्रैल और सात अप्रैल को ईंधन के दाम यथावत रहे थे. गुरुवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये पर पहुंच गई है, जबकि डीजल का भाव 96.67 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है.
ये भी पढ़े…
इस सीट से उपचुनाव लड़ सकते हैं उत्तराखंड सीएम धामी, वायरल वीडियो नाम आया सामने
चचेरी बहन ने ही लगाया था ही Jitendra पर यौन शोषण का आरोप, ये गंभीर विवाद भी रहें अभिनेता के नाम