स्टोरी हाइलाइट्स
इमरान हाशमी का आज हुए 43 साल के
इन फिल्मों ने तोड़ी इमरान के सिरियल किसर की इमेज
नई दिल्लीः फिल्मी दुनिया में सीरियल किसर के नाम से मशहूर अभिनेता इमरान हाशमी आज जन्मदिन है. वो 43 साल के हो चुके हैं. फिल्मी दुनिया में इमरान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनको अपनी बेहतरीन एक्टिंग और शानदार लुक के लिए जाना जाता है. ‘फुटपाथ’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले इमरान को पहचान 2004 में आयी फिल्म ‘मर्डर’ से मिली थी. जिसमें उनके साथ मल्लिका शेरावत थी. दोनों की जोड़ी काफी हिट हुई थी. अपने 19 साल के करियर में इमरान ने अब तक करीब 40 से अधिक फिल्मों में काम किया है.
कोरोना को लेकर डब्ल्यूएचओ ने दी बड़ी चेतावनी, महामारी को लेकर एक और खुलासा
सिरियल किसर से संजिदा अभिनेता तक का सफर
अपने शुरुआत दिनों में में इमरान हाशमी ने ज्यादातर फिल्मों में लवर बॉय का किरदार निभाया. जिससे उनकी छवि सीरियल किसर की बन गई. अपने शानदार अभिनय के बावजूद वो अपना फिल्मों में किसिंग सीन्स के लिए मशहूर रहे. लेकिन उसके बाद इमरान में अपनी इमेज बदलने की ठानी और सिरियल किसर की इमेज से बाहर निकलने के लिए कई ऐसे फिल्मों की जिन्होंने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया बल्कि इमरान की सिरियल किसर की इमेज को एक संजिदा अभिनेता में बदल दिया. इस समय इमरान एक था टाइगर के तीसरी सीरीज में सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर कर रहें है. जो जल्द ही पर्दे पर होगी.चलिए आपको बताते है इमरान खान की उन फिल्मों के बारे में जिन्होंने उनकी सिरियल किसर की इमेज को तोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
रूस से भारत बनाए दूरी, अमेरिका ने दिया ये बड़ा ऑफर!
वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई
ये फिल्म अंडरवर्ल्ड डॉन की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में अजय देवगन (सुल्तान मिर्जा), इमरान हाशमी ( शोएब खान), प्राची देसाई (मुमताज) और कंगना रणौत (रेहाना) हैं. फिल्म 70 के दशक पर आधारित है, जिसमें मुंबई में सुल्तान मिर्जा का राज दिखाया गया है, जो डॉन होने के साथ-साथ दयालु भी होता है. इमरान हाशमी इसमें सुल्तान मिर्जा के गुर्गे शोएब के रुप में दिखाई दिए हैं. इस फिल्म में भी इमरान हाशमी ने लीक से कुछ हटकर किया है और अपनी सीरियल किसर की छवि को तोड़ने की कोशिश की है.
वाय चीट इंडिया
ये फिल्म इंडियन एजुकेशन सिस्टम पर बनी है. इमरान हाशमी की इस फिल्म में भारतीय एजुकेशन सिस्टम में परीक्षा के दौरान होने वाली चीटिंग के बारे में दिखाया गया है, जिसको चीटिंग माफिया अंजाम देते हैं. ये कहानी राकेश सिंह की है जो पारिवारिक मजबूरियों की वजह से चीटिंग माफिया बन जाता है और गरीब बच्चों की योग्यता का इस्तेमाल करके अमीर बच्चों को पास कराता है और फिर उनके मां-बाप से पैसे लेता है. इस फिल्म में इमरान के अपोजिट श्रेया धनवंतरी थीं.
अजहर एक स्पोर्ट्स ड्रामेटिक फिल्म है, इसके डायरेक्टर टोनी डिसूजा हैं। फिल्म में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी और पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की कहानी दिखाई गई है। इसमें इमरान हाशमी, नरगिस फाखरी, प्राची देसाई और लारा दत्ता मुख्य भूमिका में हैं.ये फिल्म क्रिकेटर अजहरुद्दीन के जीवन पर आधारित है.
शंघाई
भारतीय राजनीति में चुनाव नजदीक आते ही शहरों को शंघाई और क्योटो बनाने का दावा किया जाने लगता है.फिल्म की कहानी भी कुछ इसी तरह है. इसमें सरकार और स्थानीय नेता नागरिकों को सपना दिखाते हैं कि जल्द ही उनका शह शंघाई जैसा हो जाएगा. इसके बाद नेता और बिल्डर सांठ-गांठ करके आम आदमी की जमीन कब्जा कर लेते हैं और फिर वह अपनी जमीन छोड़ने के लिए मजबूर हो जाता है. इस फिल्म में इमरान हाशमी ने एक स्थानीय वीडियोग्राफर की भूमिका निभाई है. फिल्म में इमरान ने अपनी छवि से हटकर काम किया है.
ये भी पढ़े…
सात भारतीय खिलाड़ियों ने क्यों मिस की फ्लाइट, अब इंडियन टीम कैसे खेलेगी मैच?
महंगाई की मार को लेकर राहुल गांधी के ये बात मोदी सरकार को चुभेगी, पढ़िए