Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमसमाचारElon Musk यूक्रेन की मदद को आए आगे, अंतरीक्ष से भेजी ये...

Elon Musk यूक्रेन की मदद को आए आगे, अंतरीक्ष से भेजी ये बड़ी सहायता

स्टोरी हाइलाइट्स

यूक्रेन की मदद को आगे आए Elon Musk

अंतरीक्ष से अपने इंटरनेट नेटवर्क स्टारलिंक को कर दिया सक्रिय

नई दिल्लीः यूक्रेन में रूस द्वारा मची भारी तबाही के बीच टेस्ला और स्पेसएक्स के संस्थापक Elon Musk ने यूक्रेन में अपने इंटरनेट नेटवर्क स्टारलिंक को सक्रिय कर दिया है. मस्क ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि, “स्टारलिंक सेवा अब यूक्रेन में सक्रिय है.

यूक्रेन ने Elon Musk से मांगी थी मदद

बता दें कि बीते दिन यूक्रेन के उप प्रधानमंत्री मयखैलो फेदोरोव ने Elon Musk को टैग करते हुए ट्विटर पर मदद मांगते हुए लिखा था कि, रूस की ओर से लगातार हम पर साइबर हमले हो रहे है. हमें तत्काल आपकी मदद की जरूरत है. एलन मस्क आप मंगल पर घर बनाने की योजना बना रहे हैं, यहां रूस यूक्रेन पर कब्जा कर रहा है. आपके रॉकेट अंतरिक्ष से सफलतापूर्वक लैंड कर रहे हैं, लेकिन रूसी रॉकेट यूक्रेन में आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं. हम आपसे प्रार्थना करते हैं कि हमें यूक्रेन में स्टारलिंक स्टेशन मुहैया कराएं, जिससे हम रूस का सामना कर सकें. इसके जवाब में रविवार को एलन मस्क ने ट्वीट कर यूक्रेन के मदद के लिए अपने इटरनेंट नेटवर्क स्टारलिंक को सक्रिय कर दिया है.

पांचवें चरण का मतदान जारी, राजा भैया के इलाके में फर्जी वोटिंग! सपा ने EC से की शिकायत

यूक्रेन को होगा ये फायदा

बता दें कि मस्क के स्पेसएक्स की कक्षा में हजारों स्टारलिंक उपग्रह हैं, जो कंपनी को फाइबर-ऑप्टिक केबल के बिना पृथ्वी के चारों ओर ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा देता है. इससे उपग्रह यूक्रेन को ऑनलाइन रख सकते हैं यदि रूस के हमलों से यूक्रन पर साइबर हमले हुए इंटरनेट संरचना क्षतिग्रस्त हो जाती है, तो इससे यूक्रेन को काफी मदद मिलेगी.

Russia की सेना को भगाकर खारकीव पर यूक्रेन का फिर से कब्जा, रूस ने अब रखा ये प्रस्ताव

Elon Musk की स्टारलिंक परियोजना

बता दें कि एलन मस्क की स्टारलिंक परियोजना दुनिया भर में इंटरनेट एक्सेस प्रदान करने के लिए पृथ्वी की कक्षा में उपग्रहों का एक ग्रिड स्थापित करने का महत्वाकांक्षी प्रयास है. स्पेसएक्स ने अब तक 1,700 से अधिक स्टारलिंक उपग्रहों को कक्षा में स्थापित किया है, और कंपनी की कुल 40,000 से अधिक लॉन्च करने की योजना है.

ये भी पढ़े….

सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के मौत के मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और बेटे नितेश राणे के खिलाफ FIR

ऐसे सुलझी थी सीरियल ब्लास्ट की गुत्थी, जिसमें एक साथ 38 दोषियों को मिली फांसी

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments