स्टोरी हाइलाइट्स
Twitterके बोर्ड में मेंबर बने एलन मस्क
Twitter सीईओ पराग अग्रवाल ने किया स्वागत
नई दिल्लीः टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter के बोर्ड में शामिल हो गए है. एलन ने ट्विटर इंक में 9.2 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है. एलन के ट्विटर के बोर्ड मेंबर बनने की जानकारी ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने मंगलवार को एक ट्वीट कर दी. जिसमें उन्होंने एलन मस्क का कंपनी के बोर्ड में स्वागत किया.
Twitter सीईओ ने इस अंदाज में किया स्वागत
ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने ट्विट कर कहा की, वह हमारी सेवा में यकीन रखने वाले हैं और गंभीर आलोचक हैं. खुद को लंबे समय के लिए मजबूत बनाने के लिए हमें ट्विटर और हमारे बोर्ड रूम में इसी की आवश्यकता है. मैं यह जानकारी साझा करते हुए उत्साहित हूं कि हम एलन मस्क को अपने बोर्ड में नियुक्त कर रहे हैं. पिछले कुछ स्पताह में ट्वीट्स के जरिए मस्क के साथ हुआ बात में यह स्पष्ट हुआ है कि वह हमारे बोर्ड में नए मूल्य लाएंगे.
I’m excited to share that we’re appointing @elonmusk to our board! Through conversations with Elon in recent weeks, it became clear to us that he would bring great value to our Board.
— Parag Agrawal (@paraga) April 5, 2022
ये भी पढ़े…
Kangana Ranaut ने ऑस्कर और ग्रैमी को लोकल अवॉर्ड बता लोगों से की बॉयकाट की अपील, जानिए वजह
बीजेपी सांसदों की इस टोपी की क्या है खासियत, जिसकी हर तरफ हो रही है चर्चा, जानिए