नई दिल्ली: मेट गाला 2022 (Met Gala 2022) का आगाज हो चुका है. इस ग्रैंड ईवेंट पर दुनिया भर के सेलेब्रिटीज पहुंच रहे हैं. हम सब जानते है कि इस ईवेंट की सबसे खास बात यहां शिरकत करने वाले सेलेब्रिटी मेहमानों की अतरंगी ड्रेसेस होती है. मेट गाला 2022 की शुरूआत से ही यहां पहुंचने वाले मेहमानों के लुक्स की खूब चर्चा भी हो रही है. इस बार भी सभी सेलेब्स रॉयल और कुछ हटके अंदाज में इवेंट में शिरकत करते दिखाई दिए.
इसी कड़ी में इस ग्रेंड इवेंट में हिस्सा लेने के लिए दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk भी अपनी मां माए मस्क के साथ पहुंचे. जिसकी बाद कैमरों की नजर बस मां बेटे पर ही टिकी नजर आई. सोशल मीडिया पर भी एलन मस्क काफी सुर्खिया बटोरते नजर आए. हाल ही ट्विटर को खरीद कर लगातार चर्चा में बने रहने वाले Elon Musk ने इस इवेंट में ट्विटर के लेकर उसके आगे के प्लान के बारे में ल्त बताया.
चंदौली मामला: गैंगस्टर के आरोपी की बेटी की मौत का सच आया सामने!
Elon Musk का वीडियों वायरल
मेट गाला 2022 में Elon Musk के एंट्री की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं जिनमें दिख रहा है कि कभी वो कैमरों के सामने पोज दे रहे हैं तो कभी मीडिया को इंटरव्यू देते दिखाई दे रहे हैं. वोग मैगजीन को दिए इंटरव्यू में एलन मस्क अपने फैशन सेंश को लेकर खुलकर बातें करते दिखाई दिए. उन्होंने मेट गाला के लिए ब्लैक टक्सीडो पहना हुआ था और इसके साथ व्हाइट बो-टाई लगाई हुई थी. वहीं, उनकी मां माए मस्क ने रेड कलर की क्रिमसन वेलवेट ड्रेस पहनी हुई थी. ये ड्रेस डियोर ने डिजाइन की थी.
Gorgeous photo #MetGala2022 #ElonMusk #MayeMusk
Story Here https://t.co/Pyca1BqEox pic.twitter.com/DS3flsZpCP— Elon Musk Universal Time (@GypsyFree333) May 3, 2022
क्या है ट्विटर को लेकर Elon Musk का प्लान
मेट गाला में इंटरव्यू देते हुए एलन मस्क ने ट्विटर को लेकर उनके प्लान के बारे में भी बताया. एलन ने कहा कि ‘मेरा लक्ष्य है कि सबकुछ अच्छे से हो, मैं ट्विटर को जितना हो सके उतना इनक्लूसिव बनाना चाहता हूं. ट्विटर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों की संख्या बढ़ाना चाहता हूं’. हम उम्मीद करते हैं कि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म दिलचस्प, मनोरंजक और फनी हों.
ये भी पढ़े…
जर्मनी में पीएम मोदी ने लोगों को किया संबोधित, “2024 में फिर मोदी” के लगने लगे नारे