Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमराज्यमहाराष्ट्रMaharashtra में नाव पलटने से एक ही परिवार के 11 डूबे, एक...

Maharashtra में नाव पलटने से एक ही परिवार के 11 डूबे, एक बच्ची समेत 3 शव बरामद, 8 लापता

स्टोरी हाईलाइट्स
महाराष्ट्र में बड़ा हादसा
एक ही परिवार के 11 लोग नदी में डूबे
3 शव बरामद, बाकी अभी भी लापता

महाराष्ट्र (Maharashtra) से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। राज्य के अमरावती (Amravati) जिले में वर्धा नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हुआ है। नाव पलटने से 11 लोग डूब गए हैं। जिनमें तीन के शव बरामद किए जा चुके हैं और बाकी शवों की तलाश के लिए रेस्क्यू आपरेशन चलाया जा रहा है। डूबने वाले सभी लोग एक ही परिवार के थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों मे एक बच्ची शामिल है। हादसा हतराना गांव में सुबह करीब 10.30 बजे हुआ।

Maharashtra में बारिश की वजह से नदियां उफान पर

दरअसल, महाराष्ट्र में इन दिनों भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर है। वर्धा नदी भी अपने उफान पर है। अमरावती जिले के लोग नदी के उस पार जाने के लिए नाव का सहारा लेते हैं। बताया जा रहा है कि सुबह 11 बजे के आसपास एक ही परिवार के 11 लोग नाव में सवार होकर नदी पार कर रहे थे। तभी नाव पलट गई। नाव पर सवार सभी 11 लोगों डूब गए। जिसमें एक बच्ची समेत तीन शव बरामद किए गए हैं। बाकी शवों के लिए गोताखोरों की टीम रेस्क्यू में लगी हुई है। पुलिस के मुताबिक, यह परिवार नदी के किनारे धार्मिक अनुष्ठान करने के बाद नाव से वापस जा रहा था। नाव 11 लोगों का वजन नहीं उठा पाई और पलट गई।

मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक देवेंद्र भी मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौजूद है। फिलहाल नाव कैसे डूबी इसकी वजह साफ नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।

ये भी पढ़ें- Nitin Gadkari का तंज, बोले- ‘मुख्यमंत्री इसलिए दुखी हैं…पता नहीं कब रहेंगे, कब जाएंगे’

असम में डूब गए थे 80 लोग

नाव पलटने की ये कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अभी हाल ही में असम (Asam) में नाव पलटने से बड़ा हादसा हुआ था। जहां जोरहाट नदी में दो नाव आपस में टकरा गई थी। दोनों नाव आपस में टकराने के बाद एक नाव पलट गई थी और उसपर सवार 80 से ज्यादा लोग डूब गए थे। हादसे में ज्यादातर लोगों को बचा लिया गया था। हालांकि एस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी जबकि कई लोग लापता हो गए थे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments