स्टोरी हाइलाइट्स
UP Election में एग्जिट पोल पर बैन
10 फरवरी से 9 मार्च तक रहेगी पाबंदी
लखनऊः UP Election उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने बड़ा फैसला लिया है. निर्वाचन आयोग ने यूपी में एग्जिट पोल पर बैन लगा दिया है. जो 10 फरवरी से 9 मार्च तक जारी रहने वाला है. तब तक यूपी के विधानसभा चुनाव को लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या फिर प्रिंट मीडिया पर किसी भी तरह का एग्जिट पोल नहीं चलाया जाएगा.
प्रदेश में 10 फरवरी (पूर्वाह्न 7:00 बजे) से 07 मार्च, 2022 (अपराह्न 06:30 बजे) तक सामान्य निर्वाचन से सम्बंधित एग्जिट पोल का आयोजन तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम का प्रकाशन या प्रचार प्रतिबंधित।
इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी। pic.twitter.com/rLxBjYqXry
— CEO UP #DeshKaMahaTyohar (@ceoup) January 29, 2022
UP Election में एग्जिट पोल पर बैन
उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी अजय शुक्ला ने एक बयान जारी कर कहा है कि एग्जिट पोल पर 10 फरवरी सुबह 7 बजे से 7 मार्च शाम साढ़े छह बजे तक बैन रहने वाला है. इस दौरान ना तो एग्जिट पोल प्रिंट मीडिया के जरिए छापा जाएगा और ना ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर इसे दिखाने की इजाजत रहेगी. जो भी इस नियम का पालन नहीं करेगा, उसे दो साल तक की जेल की सजा हो सकती है. साथ ही उन पर भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है. उत्तर प्रदेश मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा जारी बयान में इस बात पर भी जोर दिया गया है कि मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय पर समाप्त होने वाले 48 घंटों के दौरान भी किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल या फिर सर्वेक्षण का रिज्लट दिखाने पर पांबदी वर्जित रहेगा.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की थी मांग
बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार यह मांग कर रहे थे कि ओपिनियन पोल पर रोक लग जानी चाहिए. इससे मतदाता प्रभावित हो सकते हैं. जिस पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने अब एक निर्धारित समय के लिए यूपी चुनाव के एग्जिट पोल पर बैन लगा दिया है.
UP Election सर्वे पर भी पांबदी
गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग शुरु से ही मतदान के ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल को लेकर सख्त रहा है. ऐसे में नियम के मुताबिक पहले चरण की मतदान से लेकर आखिरी चरण की मतदान को लेकर, किसी भी प्रकार का एग्जिट पोल नहीं को नही दिखाया जाएगा. मतदान के दौरान किसी भी तरह के सर्वे को लेकर पांबदी रहने वाली है.
Prabhas के इस फिल्म का बजट कर देगी आपके कान खड़े, 20 हजार स्क्रीन्स पर होगी रिलीज
UP Election सात चरणों में होगा मतदान
आपको बता दें कि यूपी में सात चरणों में मतदान होने वाले है. जिसमें पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को और अंतिम चरण के लिए 7 मार्च को मतदान होंगे. जिसके परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे. उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के नतीजे भी 10 मार्च को ही घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़े…
BB15: Grand Finale से पहले Top-4 फाइनलिस्ट का नाम हुआ लीक, ये हुए एविक्ट!