नई दिल्लीः महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से चल रहा सियासी घमासान आज आप निर्णयाक मोड़ पर पहुच गया. बुधवार देर रात उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आज देवेंद्र फडणवीस और Eknath Shinde के बीच अहम बैठक हुई. दोनों राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे. दोनों ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. फिर भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने Eknath Shinde के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता में घोषणा की कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे. और शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 7.30 बजे होगा.
उपराष्ट्रपति चुनाव का हुआ एलान,अधिसूचना से लेकर मतदान तक की तारीख हुई जारी
विधायकों के भरोसे को नहीं तोडूंगाः Eknath Shinde
महाराष्ट्र के मनोनीत सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शिवसेना के 40 विधायकों सहित कुल 50 विधायक हमारे साथ हैं. हमने उनकी मदद से अब तक यह लड़ाई लड़ी है. इन 50 लोगों ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, मैं उसे एक खरोंच भी नहीं आने दूंगा, भरोसे को नहीं तोड़ूंगा.
Eknath Shinde बोले, फडणवीस करते रहेंगे मार्गदर्शन
महाराष्ट्र के मनोनीत सीएम Eknath Shinde ने कहा- भाजपा के पास 120 विधायक हैं लेकिन उसके बावजूद देवेंद्र फडणवीस ने सीएम का पद नहीं संभाला. मैं पीएम मोदी, अमित शाह और अन्य भाजपा नेताओं के साथ उनका आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने उदारता दिखाई और बालासाहेब के सैनिक (पार्टी कार्यकर्ता) को राज्य का सीएम बनाया. फडणवीस भले ही सरकार से बाहर रहेंगे लेकिन हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे.
हम उद्धव ठाकरे के पास शिकायतें लेकर गए थे: Eknath Shinde
एकनाथ शिंदे ने कहा, हम अपने निर्वाचन क्षेत्र की शिकायतों और विकास कार्यों के साथ पूर्व सीएम ठाकरे के पास गए और उन्हें सुधार की जरूरत पर सलाह दी क्योंकि हमें यह एहसास होने लगा था कि हमारे लिए अगला चुनाव जीतना मुश्किल होगा. हमने भाजपा के साथ स्वाभाविक गठबंधन की मांग की. हमने जो निर्णय लिया है वह बालासाहेब के हिंदुत्व और हमारे विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है.
सरकार से बाहर रहेंगे फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, शिवसेना ने दाऊद इब्राहिम का विरोध किया और दूसरी तरफ उन्होंने एक ऐसे शख्स को कैबिनेट में रखा जो दाऊद की मदद करने के आरोप में जेल गया था. वे सावरकर का अपमान करने वाले के साथ गठबंधन में थे. 2019 में बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन हुआ था और हमें विधानसभा चुनावों में आवश्यक संख्या मिली थी. हमें सरकार बनाने की उम्मीद थी, लेकिन शिवसेना ने उन लोगों के साथ गठबंधन करना चुना जिनके खिलाफ बालासाहेब ने जीवन भर विरोध किया.
देवेंद्र फडणवीस ने शिंदे के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे। शपथ समारोह आज शाम 7.30 बजे होगा. इसके बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होगा और शिवसेना और भाजपा के नेता शपथ लेंगे। मैं सरकार से बाहर रहूंगा. एकनाथ शिंदे का नाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में घोषित किए जाने के बाद गोवा के एक होटल में ठहरे शिंदे गुट के विधायकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिय.
राज ठाकरे ने उद्धव पर तंज कसा
उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद उनके चचेरे भाई और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने एक ट्वीट के जरिए उन पर कटाक्ष किया.मनसे प्रमुख ने कहा, जब कोई सौभाग्य को अपनी उपलब्धि समझ लेता है, तो उसके पतन की यात्रा शुरू हो जाती है. राज ठाकरे ने पिछले महीने उद्धव ठाकरे से लाउडस्पीकर के मुद्दे पर अपनी पार्टी (मनसे) के धैर्य की परीक्षा नहीं लेने के लिए कहा था और उन्हें याद दिलाया था कि सत्ता स्थायी नहीं है. उन्होंने कहा था कि कोई भी सत्ता का ताम्रपत्र लेकर नहीं आया है. यहां तक कि आपके पास भी नहीं है.
ये भी पढ़े….
Uddhav Thackeray ने दिया सीएम पद से इस्तीफा, भावुक होते हुए कह दी ये बड़ी बात