नई दिल्लीः महाराष्ट्र की सियासत में चल रही उठा पटक लगातार जारी है. सोमवार को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई तो हुई. लेकिन कोई फैसला नहीं हो सका, हालांकि शिंदे गुट के विधायकों को उच्च न्यायलय से थोड़ी राहत जरूर मिली है. कोर्ट ने गुवाहाटी में ठहरे 16 विधायकों की अयोग्यता को लेकर महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर की ओर से दिए गए नोटिस पर 12 जुलाई तक रोक लगा दी है. बरअहाल दोनों खेमे में एक दूसरे पर सियासी वार जारी है. सोमवार को एकनाथ शिंदे होटल से बाहर निकले और मीडिया से बातचीत की. तो वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है.
होटल से बाहर निकलकर शिंदे ने की पत्रकारों से बातचीत
एकनाथ शिंदे सोमवार को गुवाहाटी के होटल से बाहर आए और मीडिया से बातचीत करते हुए कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा, हम शिवसेना में हैं, शिवसेना में ही रहेंगे. हम बालासाहेब के हिंदुत्व को आगे ले जाएंगे. हमारे अगले कदम के बारे में आपको जल्द ही बताया जाएगा. हालांकि इस दौरान पत्रकारों द्वारा ये पूछे जाने पर कि वो मुबंई कब लौटेंगे तो शिंदे ने कहा कि वह जल्द से जल्द मुंबई जाएंगे.
गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे समेत सभी बागी विधायक में जो गुवाहाटी में ठहरे हुए है. उन पर हमला बोलते हुए उनके मुबंई आने को लेकर संजय राउत ने एक ट्वीट किया था. जो बीते दिन खूब वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘कब तक रहोगे गुवाहाटी में कभी तो लौटोगे चौपाटी में.’
एकनाथ शिंदे के दिल्ली जाने की अटकले
हालांकि इस बीच एक खबर ये भी सामने आ रही है कि, एकनाथ शिंदे दिल्ली निकल सकते है. और वहां पहले से मौजूद देवेंद्र फडणवीस और अमित शाह से मुलाकात कर सकते है. इस दौरान एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के उस दावों का भी खंडन किया जिसमें ये कहा जा रहा है कि शिंदे गुट के 16 विधायक उद्धव ठाकरे के संपर्क में है. एकनाथ शिंदे ने कहा, यहां किसी विधायक को जबरन नहीं लाया गया है। सभी विधायक खुश हैं. अगर शिवसेना कहती है कि यहां मौजूद विधायक उनके संपर्क हैं, तो उन्हें नामों का खुलासा करना चाहिए.
ये भी पढ़े…