Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमराज्यएकनाथ शिंदे ने नए दल 'शिवसेना बालासाहेब' का किया गठन, तो उद्धव...

एकनाथ शिंदे ने नए दल ‘शिवसेना बालासाहेब’ का किया गठन, तो उद्धव ठाकरे ने दी ये चेतावनी

नई दिल्लीः महाराष्ट्र में चल रहे सियासी खींचातान के बीच एकनाथ शिंदे और सीएम उद्धव ठाकरे के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. बीते दिन राज्य सरकार में मंत्री संजय राउत ने गुवाहाटी में बैठे शिवसेना के बागी विधायकों को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वो लोग मुबंई आकर दिखाए. वहीं सीएम उद्धव ठाकरे ने भी बगावत करने वाले विधायकों के खिलाफ सख्त एक्शन की चेतावनी जारी कर दी है. इस दौरान खबर ये भी आ रही है कि शिंदे कैंप ने एक नए दल का गठन किया है. जिसका नाम शिवेसना बालासाहेब रखा है.

एकनाथ शिंदे ने डीप्टी स्पीकर के खिलाफ खोला मोर्चा

शिवसेना ने आज से तीन दिन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी शुरू हो गई है. खबरो के अनुसार पार्टी के 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने को लेकर आज नोटिस भी जारी किया जा सकता है. तो वहीं एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है. आने वाले दिनों में महाराष्ट्र की सरकार और शिवसेना का भविष्य किस ओर जाएगा कहना मुश्किल है. लेकिन दोनो गुट अब पूरी तरह एक्शन में नजर आ रहे हैं जिसको देखते हुए महाराष्ट्र धारा 144 लागू कर दी गई है.

गुवाहाटी में शिंदे की बैठक शुरू

शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बीच असम के गुवाहाटी में रुके एकनाथ शिंदे गुट ने भी बैठक शुरू कर दी है, बताया गया है कि इस बैठक में 40 से ज्यादा विधायक शामिल हुए हैं. एकनाथ शिंदे ने इस बीच आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार ने 16 बागी विधायकों के आवास पर उपलब्ध कराई गई सुरक्षा वापस ले ली है. जिसमें उनकी भी सुरक्षा वापस ले ली गई है और यह “राजनीतिक प्रतिशोध” की भावना से किया गया है. हालांकि, महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने इससे साफ इनकार किया है. पाटिल ने कहा है कि विधायकों की सुरक्षा पहले की तरह ही बहाल है.

शिवसेना कार्यकर्ताओं का महाराष्ट्र में प्रदर्शन

इस दौरान महाराष्ट्र में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पार्टी के बागी विधायकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और खारघर में पार्टी कार्यालय के बाहर पुतला फूंका. महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता अशोक चव्हाण ने एकनाथ शिंदे के खेमे की तरफ से नवगठित शिवसेना बालासाहेब को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा, “जब तक इसे विधानसभा अध्यक्ष से कानूनी अनुमति नहीं मिलती, तब तक इस प्रकार के समूहों को अधिकृत नहीं किया जाएगा. महाराष्ट्र के ठाणे में शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़े…

राष्ट्रपति चुनावः द्रौपदी मुर्मू ने दाखिल किया नामाकंन फिर सोनिया, ममता और पवार को किया फोनः सूत्र

लिसिचांस्क शहर पर Russia का कब्जा तो अमेरिका ने कर दिया ये बड़ा एलान

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments