नई दिल्लीः महाराष्ट्र में चल रहे सियासी खींचातान के बीच एकनाथ शिंदे और सीएम उद्धव ठाकरे के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. बीते दिन राज्य सरकार में मंत्री संजय राउत ने गुवाहाटी में बैठे शिवसेना के बागी विधायकों को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वो लोग मुबंई आकर दिखाए. वहीं सीएम उद्धव ठाकरे ने भी बगावत करने वाले विधायकों के खिलाफ सख्त एक्शन की चेतावनी जारी कर दी है. इस दौरान खबर ये भी आ रही है कि शिंदे कैंप ने एक नए दल का गठन किया है. जिसका नाम शिवेसना बालासाहेब रखा है.
एकनाथ शिंदे ने डीप्टी स्पीकर के खिलाफ खोला मोर्चा
शिवसेना ने आज से तीन दिन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी शुरू हो गई है. खबरो के अनुसार पार्टी के 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने को लेकर आज नोटिस भी जारी किया जा सकता है. तो वहीं एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है. आने वाले दिनों में महाराष्ट्र की सरकार और शिवसेना का भविष्य किस ओर जाएगा कहना मुश्किल है. लेकिन दोनो गुट अब पूरी तरह एक्शन में नजर आ रहे हैं जिसको देखते हुए महाराष्ट्र धारा 144 लागू कर दी गई है.
गुवाहाटी में शिंदे की बैठक शुरू
शिवसेना कार्यकर्ताओं का महाराष्ट्र में प्रदर्शन
ये भी पढ़े…
राष्ट्रपति चुनावः द्रौपदी मुर्मू ने दाखिल किया नामाकंन फिर सोनिया, ममता और पवार को किया फोनः सूत्र
लिसिचांस्क शहर पर Russia का कब्जा तो अमेरिका ने कर दिया ये बड़ा एलान