नई दिल्लीः कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष Sonia Gandhi को प्रवर्तन निदेशालय ने फिर से समन भेजा है. सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र से जुड़े कथित धनशोधन के मामले में सोनिया गांधी को 21 जुलाई को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है. गौरतलब है कि इससे पहले भी Sonia Gandhi को ईडी ने पूछताछ को लिए नोटिस भेजा था, हालांकि तब वह कोरोना संक्रमित थी और इलाज के लिए सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती थी इसलिए वो पूछताछ के लिए नहीं आ सकी थी. और ईडी से कुछ और दिनों की मोहलत मांगी थी.
Sonia Gandhiने तरफ से आया था ये बयान
Sonia Gandhiकी तरफ से कहा गया था कि वो कोरोना से जूझ रहीं Sonia Gandhi को डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है, जिसके कारण वह कुछ सप्ताह तक ईडी से समक्ष पेश नहीं हो पाएंगी. ईडी ने उनके अनुरोध को स्वीकार भी कर लिया था. ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से कहा था कि वह धनशोधन के मामले में जुलाई महीने के आखिरी में किसी समय जांच एजेंसी के समक्ष पेश होकर अपना बयान दर्ज कराएं.
राहुल से हुई थी लंबी पूछताछ
आपको बता दें कि इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पांच दिन में करीब 50 घंटे की पूछताछ हो चुकी है. इस दौरान धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज किए गए थे. आपको पता हो कि राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के दौरान देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था.
ये भी पढ़े…
2030 तक गैंगस्टर Abu Salem की सजा बरकरार, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया ये बड़ा निर्देश
सुप्रीम कोर्टः भगोड़े विजय माल्या को चार महीने की सजा, 4 हफ्ते मे चुकाए पैसे नहीं तो….