Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमदेशED को मिला अर्पिता का एक और फ्लैट चाबी की तलाश, दो...

ED को मिला अर्पिता का एक और फ्लैट चाबी की तलाश, दो घरों से अब जब्त हुए 53 करोड़

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले WB SSC scam में भ्रष्टाचार के ढेरो सूबत ने ममता सरकार पर सवालियां निशान खड़े कर दिए है.ईडी ने मामले में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा व मौजूदा संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के एक अन्य फ्लैट पर छापा मारकर 30 करोड़ से ज्यादा बरामद किए हैं. यहां मिली नकद राशि को ED की टीम ने जब्त करके 20 संदूकों में भरा. सूत्रों के अनुसार अर्पिता के ठिकानों से अब तक कुल 53.22 करोड़ रुपये नकद मिले हैं.

ED को मिला एक और फ्लैट

इसके साथ ही ED को अर्पिता का एक और फ्लैट आठ घढ़ा के चिनार पार्क के अभिजीत आवास में मिला है. ईडी के अधिकारी और केंद्रीय बल मौके पर पहुंच गए हैं. फ्लैट नंबर बी-404 है. अभी तक फ्लैट की चाबी नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि अगर चाबी नहीं मिलती, तो ईडी के अधिकारी ताला तोड़कर फ्लैट में प्रवेश करेंगे.

इससे पहले ED ने अर्पिता के उत्तरी 24 परगना जिले के बेलघरिया में स्थित फ्लैट पर बुधवार को छापा मारा था. यहां इतनी नकदी मिली है कि मशीनें लगाने के बाद भी नोटों की गिनती का काम अभी तक जारी है. ईडी ने चटर्जी के साथ ही अर्पिता भी हिरासत में ल लिया है.

3 करोड़ का सोना भी बरामद

खबरों के अनुसार अनुसार अर्पिता के ठिकाने से करीब 3 करोड़ का सोना भी बरामद हुआ है. भारी मात्रा में मिली नकदी को 20 संदूकों में भरा गया.वहीं अर्पिता की मां ने बेटी के इस कारनामे पर हैरानी जताते हुए कहा कि मैं हैरान हूं. मुझे इस सबके बारे में कुछ भी मालूम नहीं है. ED सूत्रों के मुताबिक अर्पिता के फ्लैट से अब तक 30 करोड़ से ज्यादा नकदी मिले हैं. नोट गिनने के लिए अलग तरह की मशीन लाई गई है.

पार्थ चटर्जी के निजी सचिव भी तलब

इसी बीच पार्थ चटर्जी के निजी सचिव सुकांत आचार्य को भी ईडी ने पूछताछ के लिए तलब किया है. आचार्य को आज ईडी ने अब तक अर्पिता के दो फ्लैट पर छापे मारे हैं. यहां से भारी मात्रा में नकदी के अलावा सोना, डॉलर व दस्तावेज जब्त किए हैं. अर्पिता बंगाली व उडिया फिल्म में काम करती थी. पार्थ चटर्जी ने उसके घर को एक तरह से मिनी बैंक बना रखा था.

ये भी पढ़े…

महाराष्ट्र के बाद बंगाल में भी बीजेपी करने वाली है बड़ा खेल! मिथुन का दावा TMC के 38 विधायक भाजपा के संपर्क में

BSNl के पुनरुद्धार के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपये का पैकेज, कैबिनेट ने दी मंजूरी

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments