Monday, December 11, 2023
Google search engine
होमराज्यउत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंडEarthquake in Uttarakhand: भूकंप के झटकों से हिली देव भूमि, इन जिलों...

Earthquake in Uttarakhand: भूकंप के झटकों से हिली देव भूमि, इन जिलों में अलर्ट जारी

स्टोरी हाईलाइट्स
उत्तराखंड में भूकंप के झटके
4.7 की स्पीड से आया भूकंप
सुबह 5 बजकर 58 मिनट आया भूकंप

देव भूमि उत्तराखंड (Earthquake in Uttarakhand) में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।  सुबह 5 बजकर 58 मिनट पर उत्तराखंड के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। इस दौरान लोग घरों के बाहर सड़कों पर निकल आए।  लोगों का कहना है कि झटके काफी तेज थे।  वहीं भूकंप का केंद्र चमोली (Chamoli) जिले के जोशीमठ में रहा है। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 दर्ज की गई है।

सोते समय लगने लगे झटके

दरअसल, जिस समय भूकंप के झटके महसूस हुए उस वक्त अमूमन ज्यादातर लोग नींद में होते है। सुबह लगभग 6 बजे के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।  लोगों का कहना है कि भूकंप (Earthquake) के झटके काफी तेज थे और कुछ लोग तो अपने घरों में सो रहे थे।  झटके महसूस होने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।

(Earthquake in Uttarakhand) इन जिलों में महसूस हुए झटके ?

शनिवार सुबह अचानक महसूस हुए झटकों की वजह से लोगों में दहशत फैल गई और वह अपने घरों से बाहर निकल आए।  हालांकि, अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं आई है। वहीं चमोली के अलावा पौड़ी, अल्‍मोड़ा आदि जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। बता दें कि भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड बेहद संवेदनशील है।  उत्तराखंड (Uttarakhand) भूकंप के जोन 5 में आता है।

क्यों आता है हर बार देव भूमि में भूकंप?

देव भूमि उत्तराखंड में भूकंप का ये कोई पहला मामला नहीं है।  यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं। इससे पहले अगस्‍त में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था।  जबकि 24 जुलाई को देर रात उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi) जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।  दरअसल, हमारी धरती के अंदर प्लेटस होती हैं, जो लगातार खिसकती रहती हैं। बार-बार प्‍लेटस टकराने से इसके कोने मुड़ जाते हैं।  अधिक दबाव बनने के कारण ये प्लेट्स टूटती है। इससे जमीन पर भूकंप के झटके आने शुरू हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें- बोले राहुल गांधी- मैं और मेरा परिवार Kashmiri Pandit, जम्मू कश्मीर को मिले पूर्ण राज्य का दर्जा

बता दें कि उत्तराखंड  भूकंप की दृष्टिू से संवेदनशील राज्य है।  यहां पिछले 50 सालों में करीब 426 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।  इसीलिए उत्तराखंड को भूकंप के जोन 5 में रखा गया है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments